sms

उम्मीद है अब तक आप लोगों ने रेमडेसिविर बोलना सीख लिया होगा!
आइये अब बोलिये, टोसिलिजुमैब!

sms

आधा घंटा न्यूज़ चैनल देख लो तो ऐसा लगता है!
यमराज गली के कोने पर ही खड़े हैं!

sms

जिनके भी छत्त पे प्लास्टिक की टंकियाँ हैं, कृपया भरी रखें!
नहीं तो 'ताऊ जी' उड़ा ले जायेंगे!
#ताऊकते

sms

तीन-चार महीने बाद भारत में इतनी कंपनियों की वैक्सीन आ जाएगी कि
लोग होटल के मेन्यू की तरह सोच में पड़ जायेंगे कि कौन सा आर्डर करें!

sms

मौसम विभाग का तेज हवा और बारिश का अलर्ट!
कृपया कपड़ों पे अपना नाम व् फोन नंबर लिख कर सुखायें!
मार्किट भी बंद है, नए मिलने के कोई आसार नहीं है!

sms

मौसम विभाग - तूफ़ान आने वाला है, कृपया सुरसक्षित रहें!
मुम्बईकर - घर पर ही हैं, अब क्या खड्डा खोद कर अंदर चले जायें!

sms

अब ये अफवाह कौन फ़ैला रहा है कि ताऊकते तूफ़ान राधे फिल्म देखने के बाद भड़का है!

sms

18+ वालो हर 15 मिनट में COWIN पे खाली स्लॉट ढूंढने के बजाये
45 साल का होने का इंतज़ार कर लो, कम वक़्त बर्बाद होगा !

sms

70 वर्षों में एक भी सन्यासी को भारत रत्न नहीं दिया: रामदेव
दिल्ली पुलिस जब पद्म श्री दे रही थी तो सलवार पहन कर भागा क्यों था?

sms

एक बात तो तय है कि लॉकडाउन खुलने के बाद आँखों के डॉक्टर और चश्मे बनाने वालों के यहाँ भीड़ होने वाली है!
सारा दिन तो सब लोग फोन में घुसे रहते हैं!