sms

मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊँ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से;
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं,
कि सारी महफ़िल सज जायें हसीन नज़ारों से!
जन्मदिन की शुभकामनायें!

sms

लिख दूँ तुम्हारी उम्र मैं चाँद-सितारों से,
जन्मदिन मनाऊं तुम्हारा फूल-बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया की लाकर दे दूं,
महफिलें सजा दूँ हसीं-हसीं नजारों की।

sms

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या उपहार दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दूँ!
जन्मदिन मुबारक!

sms

आसमान की बुलंदियों पर नाम आपका,
चाँद की धरती पर हो मुकाम आपका;
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहान हो आपका!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

sms

दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त!

sms

मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊँ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से;
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं,
कि सारी महफ़िल सज जाए हसीन नज़ारों से!
जन्मदिन की शुभकामनायें!

sms

दिल से निकली ये दुआ हमारी, जिंदगी में मिले आपको खुशियां सारी;
गम न दे खुदा कभी आपको, चाहे थोड़ी खुशियां कम हो जाएं हमारी।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

sms

जन्नत लगती है दुनिया माँ, जब तेरी गोद में सोता हूँ;
प्यार तुझसे इतना है माँ, नाप नहीं मैं सकता हूँ;
तू ही मेरा सब कुछ है माँ, जन्मदिन पर हर ख़ुशी मिले आपको बस यही दुआ करता हूँ!
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें!

sms

दुनिया की सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है, उम्र के साथ साथ बढ़ता रहे आपका मान-सम्मान!
जन्मदिन की शुभकामनायें!

sms

दुआएं खुशियाँ मिलें आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे यह मुस्कान हमेशा,
इतनी खुशियाँ मिलें आपको!
जन्मदिन मुबारक!