हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको;
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी,
हर दिन ताजगी भरा एहसास दे आपको!
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक;
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!
जन्मदिन की शुभकामनायें!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हँसते रहें आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहें आप लाखों के बीच,
रोशन रहें आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।
जन्मदिन की शुभकामनायें!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रौशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह!
जन्मदिन की शुभ कामनायें!
हँसते रहें आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहें आप लाखों के बीच,
रोशन रहें आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।
जन्मदिन की शुभ कामनायें!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक;
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक;
ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक।
जन्मदिन की बधाई!
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपकी;
और मिले खुशियों का जहाँ आपको;
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा;
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की बधाई!
दिल से निकली है दुआ हमारी;
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी;
गम ना दे खुदा कभी आपको;
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी।
जन्मदिन मुबारक!