मार्वल कॉमिक्स के किरदार ब्लैक पैंथर पर आधारित फिल्म 'ब्लैक पैंथर' ने पिछले साल्रिलिज़ के बाद इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, फिल्म ने कुल 1.347 बिलियन डॉलर्स यानी 9500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी और इस हिसाब फिल्म का सिक्वल आना लाज़मी था बस ऐलान का इंतज़ार था.
बता दें ब्लैक पैंथर में हॉलीवुड कलाकार चैडविस्क बोसमैन के साथ माइकल जॉर्डन, लुपिता न्योंग ओ, डनाई गुरीरा, मार्टिन फ्रीमैन और भी कई कलाकारों ने अहम् भूमिकाएँ निभायी थी और फिल्म मार्वल की हाईएस्ट ग्रोस्सिंग फिल्म्स में शुमार हो गयी थी. साथ ही ब्लैक पैंथर को 7 अकैडमी अवार्ड्स के लिए भी चुना किया गया था जिसमे से फिल्म 3, बेस्ट ओरिजिनल म्यूजिक स्कोर, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाईन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन जीती भी थी.
ऐसे में फिल्म के फैन्स बेसब्री से इसके सिक्वेल का इंतजार कर रहे थे, ऐलान तो हो गया लेकिन फिल्म का सिक्वल 3 साल बाद, मई 6, 2022 को रिलीज़ होगा. गौरतलब है मार्वल ने डी23 एक्सपो में ब्लैक पैंथर 2 के साथ ही 3 टीवी सीरीज 'शी हल्क', 'मून नाइट' और 'मिस मार्वल' का भी ऐलान किया है.
ब्लैक पैंथर 2 को भी पार्ट 1 के डायरेक्टर रायन कूगलर ही डायरेक्ट करेंगे स्टारकास्ट में चैडविस्क बोसमैन, डनाई गुरीरा, मार्टिन फ्रीमैन अपने किरदारों में बने रहेंगे. फ़िलहाल फिल्म की कास्ट या टाइटल से जुडी कोई नयी अनाउंसमेंट नहीं की गयी है.