मगर फैन्स के लिए आखिर एक गुड न्यूज़ आ ही गयी है, मार्वल स्टूडियोज और सोनी ने कल यह ऐलान किया की दोनों साथ मिलकर एक 'स्पाइडरमैन' फिल्म और बनाएँगे. यह टॉम हॉलैंड की स्पाइडरमैन फिल्म सीरीज की तीसरी और आखिरी फिल्म होगी.
दुनियाभर में फैन्स इस खबर के बाद झूम उठे और स्पाइडरमैन का किरदार निभाने वाले एक्टर टॉम हॉलैंड ने भी इन्स्टाग्राम पर हॉलीवुड फिल्म 'द वुल्फ ऑफ़ वाल स्ट्रीट' से ये झलक शेयर करते हुए फैन्स को बताया 'आई एम् नॉट लीविंग' यानी मैं कहीं नहीं जा रहा -
बता दें की मार्वल के साथ डील तोड़ने को लेकर सोनी की ख़ूब किरकिरी हुई और मार्वल के करोड़ों फैन्स ने सोशल मीडिया पर स्पाइडरमैन की एमसीयू में वापसी करवाने के लिए सोनी को मनाने का अभियान तक चलाया था और आखिर फैन्स की प्रार्थना उपर वाले ने सुन ही ली और स्पाइडरमैन हमें एक बार फिर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में दिखने के लिए तैयार है.
'स्पाइडरमैन' की यह तीसरी फिल्म हमें 16 जुलाई, 2021 को देखने को मिलेगी, यानी लगभग 2 साल के इंतज़ार के बाद. इंतज़ार चाहे लम्बा हो मगर मार्वल और स्पाइडरमैन के उन करोड़ों फैन्स के लिए यह खबर दिवाली से कम नहीं है जिन्होंने स्पाइडरमैन को दोबारा किसी भी मार्वल फिल्म में देखने की उम्मीद लगभग छोड़ ही दी थी.