जोसे काफी समय से पैनक्रीअटिक (अग्नाशय) कैंसर से जूझ रहे थे और शनिवार को इसी के चलते जोसे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने से उनके करोड़ों फैन्स काफी दुखी हैं और उनकी आत्मा की शानित के प्रार्थना कर रहे हैं.
1970 में हुए OTI म्यूजिक फेस्टिवल के बाद जोसे को संगीत जगत में अपनी पहचान मिली थी जहाँ से उनका गाया मेक्सिकन गीत 'एल ट्रिस्टे' काफी मशहूर हो गया था.
जोसे ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाये और दर्शकों को दिल जीता, जिनमे 'डे पुएबले एन पुएबलो', 'हासता कुए वुएलवास' और 'सैंतीमीएन्तोस' और भी कई गीत शामिल हैं जिन्हें उनके फैन्स दुनियाभर में आज भी सुनते हैं.
जोसे-जोसे का म्यूजिकल करियर लगभग 40 साल का रहा जिसके दौरान जोसे को सैंकड़ों अवार्ड्स से सम्मानित किया गया और 6 बार म्यूजिक जगत के सबसे बड़े अवार्ड्स कहे जाने वाले 'ग्रैमी अवार्ड्स' के लिए भी नोमिनेट किया गया.