Thursday, October 10, 2019 12:51 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर', बॉक्स ऑफिस पर जो सुनामी लेकर आई है उसमे चिरंजीवी की फिल्म 'सैरा नरसिम्हा रेड्डी' पूरी तरह बह गयी और भारी भरकम बजट पर बनी यह फिल्म, हिंदी वर्ज़न में कमाल करने में नाकाम रही.
वहीं दूसरी तरफ, इसी क्लैश में हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जोकर' ने भारत में काफी बढ़िया बिज़नस किया है. जी, जोकर ने पहले दिन 5.15 करोड़, दुसरे दिन 3.35 और तीसरे दिन 3.65 करोड़ का बिज़नस किया था. फिल्म को भारत में सिर्फ इंग्लिश में रिलीज़ किया गया था और इसे देखते हुए यह आंकड़ा बढ़िया है.
आगे भी जोकर ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को 5.25, 5.60, 4.35 और 5.35 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक का कुल आंकड़ा है 32.70 करोड़ रुपये जो की बेहतरीन हैं.
भारत के साथ ही फिल्म ने दुनिया भर में भी अच्छा बिज़नस किया है. अब तक यह फिल्म वर्ल्डवाइड 234 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म में जोकर का किरदार निभाने वाले कलाकार हुआकीन फ़ीनिक्स की, उनके किरदार के लिए हर तरफ तारीफ हो रही है. कहा जा रहा है की फिल्म में उनकी एक्स्क्टिंग ऑस्कर केटेगरी की है और जोकर का ऑस्कर में जाना तय है.