दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चूका है और इसी कारण दोनों के रिलेशनशिप में होने की ख़बरों ने कुछ समय से और जोर पकड़ लिया है. यह खबर उडती- उडती जब लिंडसे के पिता तक पहुंची तो उन्होंने भी इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
लिंडसे के पिता का कहना है की उनका और मोहम्मद बिन सलमान का रिश्ता सम्मानजनक और दोस्ती का है. उनका कहना था की यह दोनों सिर्फ दोस्त हैं और दोस्त से अधिक कुछ भी नहीं, लिंडसे के मिडिल ईस्ट में कई बड़े और ताकतवर दोस्त हैं और उनका मोहम्मद बिन सलमान के साथ रिश्ता बेहद सम्मानजनक है, अब क्या सच है क्या नहीं ये जल्द सामने आ ही जाएगा, क्यूंकि प्यार छुपाये नहीं छुपता.
बता दें की इससे पहले खबर आई थी की लिंडसे और मोहम्मद पिछले साल एक फार्मूला वन ग्रैंड प्री रेस के दौरान मिले थे और कुछ दिन बाद दोनों के बीच रोमांस शुरु हो गया था. गौरतलब है की सलमान पहले से ही शादी शुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.