एम्पायर मैगज़ीन को दिए इस इंटरव्यू के दौरान डेनियल ने बताया की उनके लिए शूटिंग का आखिरी दिन काफी जज़्बाती रहा था और उनके लिए फिल्म की टीम और क्रू को अलविदा कहना आसान नहीं था. डेनियल ने कहा "ये काफी इमोशनल रहा, सारा क्रू एक साथ इकठ्ठा हो गया था और सब एक दूसरे से गले मिल रहे थे एक दूसरे को अलविदा कह रहे थे. मैंने भी एक स्पीच देने की कोशिश की मगर मैं कुछ कह नहीं पाया".
बता दें की बतौर जेम्स बौंड डेनियल क्रैग की पहली फिल्म 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म 'कैसिनो रोयाल' थी जो की ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके बाद वे 2008 में 'क्वांटम ऑफ़ सौलस' में, 2012 में 'स्काईफॉल' में और 2015 'स्पेक्टर' में नज़र आ चुके हैं. नो टाइम टू डाई उनकी पांचवीं और आखिरी फिल्म बौंड फिल्म है जिसके निर्देशन किया है कैरी जोजी फुकुनागा ने और यह फिल्म भारत में 8 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है.