Friday, March 07, 2014 19:26 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेत्री कैमरन डियाज ने एक चैट शो पर स्वीकारा कि कभी कभार एक सिगरेट पीने से कोई नहीं मरता। उनके यह कबूलने के बाद से धूम्रपान विरोधी संगठन उनसे खफा हैं। वेबसाइट 'मिरर डॉट यूके' के मुताबिक, उन्होंने यह दावा किया कि डाइट कोक की तुलना में सिगरेट कहीं गुणकारी है। उनके इस दावे से आलोचक नाराज हैं। 41 वर्षीया अभिनेत्री एक दिन में 20 से ज्यादा सिगरेट पीने की आदी थीं। लेकिन उन्होंने इस डर से धूम्रपान छोड़ दिया कि इससे एक गलत संदेश जाता है।
उन्होंने चैट शो पर कहा, "मेरे ख्याल से कभी-कभार एक सिगरेट पीने से आप मर नहीं जाएंगे। डाइट कोक पीना गलत है। इससे बढ़िया तो मैं सिर्फ चीनी घोलकर पी लेती। यह आपके लिए बेहतर है।"
उनकी किताब की प्रचारक चेल्सी ने कहा, "डियाज स्वयं को धोखा दे रही हैं। शायद एक सिगरेट आपको न मारे, लेकिन इससे पहले आप यह जान लें कि आप एक दिन में पांच सिगरेट पी रहे हैं और वह आपको कैंसर देने के लिए काफी हैं।"