गायक जस्टिन बीबर ने जापान के विवादास्पद धर्मस्थल में फोटो खिंचवाने के लिए प्रशंसकों से माफी मांगी है। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, बीबर ने टोक्यो में एक धार्मिस्थल यसुकुनी में फोटो खिंचवाई थी। यसुकुनी द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान मारे गए लोगों और सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मृतकों के सम्मान में बनाया गया था।
बीबर के कुछ प्रशंसकों ने इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल की जानकारी ना होने और वहां फोटो खिंचवाने की बात को लेकर उनकी आलोचना की थी, जिसके कारण बीबर को माफी मांगनी पड़ी।
बीबर ने मंगलवार को अपनी विवादास्पद तस्वीर हटा ली और लिखा, "जब मैं जापान में था, तो सुंदर धार्मिक स्थल देखकर मैंने अपने चालक से वहां चलने को कहा। मुझे लगा था कि लोग यहां प्रार्थना करते हैं। यदि, मैंने किसी का दिल दुखाया हो तो मैं माफी मांगता हूं। चीन और जापान से मुझे प्यार है।"
Friday, April 25, 2014 16:49 IST