Saturday, April 26, 2014 17:21 IST
By Santa Banta News Network
हॉलीवुड गायिका एवरिल लेविंजने ने अपने नए संगीत वीडियो 'हैलो किटी' का यह कहकर बचाव किया है कि यह जातिवादी नहीं है। उनके इस संगीत वीडियो की आलोचना हो रही है। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 29 वर्षीया एवरिल ने मंगलवार को गाने का प्रोमो जारी किया, जिसमें वह जापानी भाषा में गा रही हैं और उनके चारों ओर एशियाई नर्तकियां नृत्य कर रही हैं। लेकिन इस पर विवाद होने के बाद में उन्होंने यह हिस्सा अपने संगीत वीडियो से हटा दिया।
एवरिल ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने इस वीडियो का बचाव करते हुए लिखा, "मुझे जापानी संस्कृति पसंद है और मैंने अपनी आधी जिंदगी जापान में बिताई है। खास तौर पर अपने जापानी प्रशंसकों के लिए इस वीडियो की शूटिंग के लिए मैं अपने जापानी नृत्य निर्देशक के साथ टोक्यो गई।"
एवरिल के इस संगीत वीडियो को यूट्यूब पर सैकड़ों लोगों ने नापसंद किया है।