केशा ने अपनी शिकायत में कहा है कि निर्माता ने पिछले 10 सालों में उनका यौन, शारीरिक, भावनात्मक और मौखिक रूप से उत्पीड़न किया है।
केशा ने दावा किया है कि डॉ. ल्यूक ने उन्हें नशे की दवा दी थी। जब उन्हें होश आया तो वो अस्त-व्यस्त अवस्था में थी और उन्हें कुछ याद नहीं था। इस घटना के बाद डॉ. ल्यूक ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने इसके बारे में किसी को बताया तो वो न सिर्फ उनका करियर बल्कि उनके परिवार की जिंदगी भी बर्बाद कर देंगे।
दूसरी तरफ डॉ. ल्यूक ने भी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए दावा किया है कि वो कानूनी तौर पर किए गए अनुबंध से बचने के लिए झूठ बोल रही हैं।