-
Upload to Facebook
इंग्लिश की क्लास में टीचर Grammar पढ़ा रही थी!
टीचर: बता रे पप्पू IT कब इस्तेमाल करते हैं?
पप्पू: मेम, घर बनाते वक़्त! -
Upload to Facebook
एक दिन संता को फांसी लगने वाली थी!
जेलर: कोई आखिरी ख्वाहिश!
संता: मुझे फांसी देते वक़्त मेरे पैर ऊपर और सिर नीचे रखना! -
Upload to Facebook
डॉक्टर: जब आपको पता था कि छिपकली आप के मुँह में घुस रही है! तो आप चुप क्यों थे?
संता: पहले कॉकरोच गया था तो मुझे लगा कि छिपकली उसे पकड़ लेगी! -
Upload to Facebook
पप्पू: पापा मुझे डी जे खरीदकर दे दो!
संता: नहीं दूंगा तू बहुत लोगों को तंग करेगा!
पप्पू: नहीं करूँगा पापा जब सब सो जायेंगे तब बजाऊंगा! -
Upload to Facebook
टीचर: जिस आदमी के दोनों हाथ न हो उसे हिंदी और इंग्लिश में क्या कहेंगे?
पप्पू: हिंदी में ठाकुर और इंग्लिश में हैंडस फ्री! -
Upload to Facebook
बंता: भाई क्या करते हो?
संता: शाम को 7 बजे शराब पीता हूँ!
बंता: भाई 7 को शाम को बजते हैं, पूरा दिन क्या करते हो?
संता: पूरा दिन इंतज़ार करता हूँ!
बंता: किस चीज़ का?
संता: 7 बजने का! -
Upload to Facebook
टीचर: मैंने तुम्हें थप्पड़ मारा, इसका Future Tense बताओ!
पप्पू: मैडम छुट्टी के बाद आपकी Activa पैंचर मिलेगी! -
Upload to Facebook
क्लास में मैडम बोली,
"Write an essay on My Teacher"
थोड़ी देर में पप्पू ने खड़े होकर पूछा, "मैडम जी नकचड़ी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?" -
Upload to Facebook
टीचर: पप्पू बताओ हम पानी क्यों पीते हैं?
पप्पू: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते! -
Upload to Facebook
मरीज़ डॉक्टर के पास गया!
डॉक्टर: कौन सा ग्रुप है आपका?
मरीज़: नादान परिंदे!
डॉक्टर: ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूँ व्हाट्सप्प की औलाद!