बंता: यार ये बेबस और लाचार होना किसे कहते हैं? संता: जब किसी पार्टी में कोई सुन्दर महिला आपको स्माइल दे रही हो और आपकी बीवी आपके साथ खड़ी हो! |
उर्दू के उस्ताद: नाकाम इश्क़ और मुकम्मल इश्क़ में क्या फर्क है? पप्पू: नाकाम इश्क बेहतरीन शायरी करता है, ग़ज़ल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है! मुकम्मल इश्क, सब्ज़ी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले, संडे को पंखा साफ़ करने, में दम तोड़ देता है! |
पप्पू: तेरी गलियों में न रखेंगे कदम... आज के बाद! बंटी: भाई ब्रेक अप हो गया क्या? पप्पू: नहीं भाई! उसकी गली में 4 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं! |
टीचर: अगर तुम अपना करैक्टर सुधारना चाहते हो तो अपनी टीचर को अपनी माँ समझो! पप्पू: इससे हमारा करैक्टर तो सुधर जायेगा लेकिन हमारे पापा का करैक्टर खराब हो जायेगा! |
पप्पू: पापा ये मर्द कौन होता है? संता: जो इंसान पूरे घर में अपनी हुकूमत चलाये! पप्पू: मैं भी बड़ा होकर मम्मी की तरह मर्द बनूँगा! |
पप्पू: पापा मेरा बोर्ड का रिज़ल्ट आ गया! संता: लाओ दिखाओ! पप्पू: एक शर्त पे दिखाऊंगा! रिज़ल्ट देखने के बाद आपको सोशल डिस्टेन्स रखना पड़ेगा! |
पुलिस वाला: मैंने तुम्हें हाथ दिखाया पर तुमने बाईक क्यों नही रोकी? पप्पू: सर इतने आदमी खड़े थे सब को कैसे लेकर जाता! |
पप्पू: पापा आपकी लव मैरिज है ना? संता: हाँ, पर तुम्हें कैसे पता? पप्पू: क्योंकि आपकी शादी की डेट और मेरी बर्थ डेट में सिर्फ 5 महीने का फर्क है! |
टीचर ने CHOLESTEROL लिखकर पप्पू से उसे पढ़ने के लिए कहा! पप्पू: सर जी छोले तक तो ठीक है पर भटूरे की स्पेलिंग गलत लिखी है! |
संता: बेटा तुमने मेरी जेब से पैसे निकाले क्या? पप्पू: हाँ पापा कुछ जरूरत थी। संता: तो मांग लेता निकालने की क्या जरूरत थी। पप्पू: कब तक मांगता रहूंगा अब मुझे 'आत्मनिर्भर' बनना है। |