-
Upload to Facebook
रिश्ते खून के नहीं, रिश्ते एहसास के होते हैं! अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने हो जाते हैं और अगर एहसास नहीं तो अपने भी अजनबी हो जाते हैं! -
Upload to Facebook
अगर फेसबुक नहीं होता तो कई महिलाओं को तो पता ही चलता कि वो कितनी
Nice, Beautiful, Awesome और Gorgeous हैं! -
Upload to Facebook
सच्चे वाले दोस्त वह होते हैं। जिन्हें दो गाली ना दो तो पूछते हैं "भाई नाराज है क्या तू?" -
Upload to Facebook
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं; किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं; गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या; यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही! -
Upload to Facebook
देखी जो नब्ज़ मेरी तो हँस कर बोला हकीम; कि तेरे मर्ज़ का इलाज़, महफ़िल है दोस्तों की! -
Upload to Facebook
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालों से डर लगता है, ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयों से डर लगता है; ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है, पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है। -
Upload to Facebook
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे; बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे। -
Upload to Facebook
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते, यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते; खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी, अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते। -
Upload to Facebook
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है, तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है। -
Upload to Facebook
मित्र क्या होता है? जब जिंदगी नामक स्क्रीन लो बैटरी का मैसेज दिखाती है और रिश्तेदार नामक चार्जर नहीं मिलता तो उस समय जो पावर बैंक काम आता है उसे मित्र कहते हैं।