गम नहीं वहाँ जहाँ हो फ़साना आपका; ख़ुशी भी ढूंढती है हर पल आशियाना आपका; आप उदास ना होना कभी ज़िंदगी में; बहुत अच्छा लगता है हमें दोस्ताना आपका। |
किताबों में कहते हैं फूल तोडना मना है; बागों में कहते हैं फूल तोड़ना मना है; फूलों से कीमती चीज़ है दिल; कोई नहीं कहता दिल तोड़ना मना है। |
काश यह सपना भी पूरा हो जाए; हम भी किसी के सपनों में खो जाएं; हो हमारा भी जिक्र उनके लबों पर; हम भी उनके दिल में बस जाएं। |
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है; आपकी याद बहुत बेकरार करती है; जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से; तलाश आपको ये नज़र बार बार करती है। |
हर चेहरे पर गुमान उसका था; बसा ना सका खाली मकान उसका था; लाखों दर्द मिट गए दिल से लेकिन; जो मिट ना सका वो एक नाम उसका था। |
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए, और सबसे बड़ा बदनसीब वह, जो अकड़ जाए। |
दिल नहीं लगता आपको देखे बिना; दिल नहीं लगता आपके बारे में सोचे बिना; आँखें भर आती हैं यह सोच कर; कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना। |
बहुत चाहा पर उन्हें भुला ना सके; ख्यालों में किसी और को ला ना सके; किसी को देख कर आंसू तो पोंछ लिए; पर किसी को देख कर हम मुस्कुरा ना सके। |
कुछ दिन से मेरे सामने आते नहीं हो तुम; आँखों में नूर बन के समाते नहीं हो तुम; सो रहा है गहरी नींद में एक उम्र से; इस बे-खबर को आ कर जगाते नहीं हो तुम। |
हम तो तुझे चाहते हैं हर पल; तू भी अपने होने का हक़ जता दे; कुछ और नहीं तो कर इतना कर्म; जहाँ तू याद ना आए वो जगह बता दे। |