बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको; पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको; न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की; तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको। |
उसकी याद ने आज फिर रुला दिया; कैसा है वो चेहरा जिसने ये सिला दिया; ग़मों में रहने का जिसे तरीका ना था; उसकी याद ने ढेरों ग़मों के साथ जीना सिखा दिया। |
प्यार का पहला नाम विश्वास है और दूसरा बेवफाई; दोस्ती का भी पहला नाम विश्वास है पर दूसरा नाम है ज़िंदगी। |
क्यों कोई मेरा इंतज़ार करेगा; अपनी ज़िंदगी मेरे लिए बेकार करेगा; हम कौन सा किसी के लिए ख़ास हैं; क्या सोच कर कोई हमें याद करेगा। |
कदर करनी है तो जीते जी करो; अर्थी उठाते वक़्त तो नफरत करने वाले भी रो पड़ते हैं। |
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते; दिल में रहने वालों की बात नहीं करते; हमारी तो रूह में बस गए हो आप; तभी तो आपसे मिलने की फ़रियाद नहीं करते। |
नहीं चाहिए मुझे ऐसा कोई तोहफा जो मेरी उम्र बढ़ा दे; दे दे मुझे कोई ऐसी दुआ जो मुझे चैन की नींद सुला दे। |
मोहब्बत मुक़द्दर है एक ख्वाब नहीं; ये वो रिश्ता है जिस में सब कामयाब नहीं; जिन्हें साथ मिला उन्हें उँगलियों पर गिन लो; जिन्हें मिली जुदाई उनका कोई हिसाब नहीं। |
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है; ज़िंदगी में सिर्फ एक बार होता है; निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाएं; ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है। |
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है; किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है; दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो; किस रोज़ बिछड़ जाना है ये कौन जानता है। |