दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास मांगती है, नज़र और कुछ नहीं, दोस्त का दीदार मांगती है, जिन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं, पर आपके लिए दुआएं हज़ार मांगती है। |
जो आसानी से मिले उसको चाहना एक समझौता है, उसको पाना सफलता है, पर जब पता हो वो नहीं मिलने वाला हमें, फिर भी उसी को चाहना वो प्यार है। |
माफ़ करना अगर हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया; आप ने तो दुनियां के कहने पर हमें भुला दिया; हम तो वेसे भी अकेले थे; क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया! |
एक ऐसा वक़्त था जब दोस्त बोलते थे: "चलो मिलकर कोई प्लॉन(Plan) बनाते हैं।" और अब बोलते हैं: "चलो मिलने का कोई प्लॉन(Plan) बनाते हैं।" |
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट आ किसी बहाने से; तू लाख खफा सही, एक बार तो देख, कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से। |
ज़िंदगी की इस कश्मकश में वैसे तो मै भी बहुत उलझा हूँ, लेकिन वक़्त का बहाना बना कर अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नही आता। |
कुछ लोग जिंदगी मे इस कदर शामिल हो जाते हैं; अगर भूलना चाहो तो और याद आते हैं; बस जाते हैं वो दिल में इस कदर; कि आंखे बंद करो तो सामने नजर आते हैं। |
जो भी मिला वो हम से खफा मिला; देखो दोस्ती का क्या सिला मिला; उम्र भर रही फ़क़त वफ़ा की तलाश; पर हर शख्स मुझको बेवफ़ा मिला। |
जिससे मोहब्बत की जाए, उससे मुक़ाबला नहीं किया जाता। |
दुआ करते हैं हम सर झुका के; आप अपनी मंज़िल को पाएं, मेरे दोस्त; अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा आये; तो रौशनी के लिए ख़ुदा हमको जलाए! |