दोस्ती इंसान की ज़रुरत है; दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है; आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ; वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है। |
कर दिया कुर्बान खुद को हमने वफ़ा के नाम पर; छोड़ गए वो हमको अकेला, मज़बूरियों के नाम पर। |
हमने भी किसी से प्यार किया था; कम नहीं, बेशुमार किया था; ज़िंदगी बदल गई थी तब उसने कहा कि; पागल तू सच समझ बैठा, मैने तो मज़ाक किया था। |
कोशिश करो कि कोई तुमसे ना रुठे; जिंदगी में अपनो का साथ ना छूटे; रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ कि; उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे। |
गीत की ज़रूरत महफ़िल में होती है; प्यार की ज़रूरत दिल में होती है; बिन दोस्ती के अधूरी है ये ज़िन्दगी; क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल महसूस होती है। |
हो गए हो नाराज़ ऐसा हमे लगता है; हो गए हो दूर ऐसा हमे लगता है; थोड़ा याद हमे भी किया करो यार; हम अकेले रह गए ऐसा हमे लगता है। |
सब कहते हैं कि 'OPEN' और 'CLOSE' दो विपरीत शब्द हैं; लेकिन वास्तव में आप सबसे ज्यादा उसी व्यक्ति के सामने 'OPEN' रहते हैं जिससे आप सबसे ज्यादा 'CLOSE' हैं! |
ये ज़िंदगी बिन तेरे भी कट जाएगी; पर कुछ कमी तो जरुर रह जाएगी; कल को तड़पाएगी तो कभी तरसाएगी; हर लम्हा जब भी तेरी याद आएगी। |
कुछ अरमान उन बारिश की बूंदों की तरह होते है; जिनको छुने की ख्वाहिश में, हथेलिया तो गीली हो जाती है; पर हाथ हमेशा खाली रह जाते हैं। |
अगर मैं मर जाउँ तो मुझे जला देना; लेकिन उससे पहले मेरे दिल को निकाल लेना; मुझे परवाह नहीं इस दिल के जल जाने की; मुझे परवाह है इस दिल में रहने वाले की। |