नजरों से नजरों का टकराव होता है; हर मोड़पर किसी का इंतज़ार होता है; दिल रोता है जख्म हँसते हैं; इसी का नाम ही प्यार होता है। |
छोटी-बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती; कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती; दिन-रात मस्ती का नाम है दोस्ती; लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती। |
रिश्तों की ही दुनिया में अक्सर ऐसा होता है; दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है; झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए; क्योंकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता है। |
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे; हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे; चले आना जब कभी ख्याल आया मेरा; हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे। |
आज ये पल है, कल बस यादें होंगी; जब ये पल ना होंगे, तब सिर्फ बातें होंगी; जब पलटोगे जिंदगी के पन्नों को; तो कुछ पन्नों पर आँखें नम और कुछ पर मुस्कुराहटें होंगी। |
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा; कोई सुनता नहीं यहां खुदा के सिवा; मैंने भी जिंदगी को बहुत करीब से देखा है; मुश्किल में कोई साथ नहीं देता आंसुओं के सिवा। |
तोड़ने के लिए वादा किया नहीं जाता; सोच समझकर प्यार किया नहीं जाता; यकीन करो प्यार हो या दोस्ती; अगर दिल से हो तो उसके बिना एक पल भी जिया नहीं जाता। |
यादों में तेरी तन्हा बैठे; हैं तेरे बिना लबों की हंसी; गवा बैठे हैं तेरी दुनिया में; अँधेरा न हो इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं। |
साँसों से प्यारी यादें हैं तुम्हारी; धड़कन से प्यारी बातें हैं तुम्हारी; तुम्हें यकीन हो न हो पर; इस जिंदगी से प्यारी दोस्ती है तुम्हारी। |
दोस्ती की कसक को दिखाया जाता नहीं; दिल की लगी आग को बुझाया जाता नहीं; कितनी भी दूरी हो दोस्ती में; आप जैसे दोस्त को भुलाया जाता नहीं। |