Emotions Hindi SMS

  • इंसान को इंसान धोखा नहीं देता;
    बल्कि इंसान को उसकी उम्मीदें धोखा देती है, जो वो दूसरों से रखता है।
  • हर कर्ज़ दोस्ती का अदा कौन करेगा;<br/>
जब हम ही नहीं रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा;<br/>
ऐ खुदा, मेरे दोस्त को सदा सलामत रखना;<br/>
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।Upload to Facebook
    हर कर्ज़ दोस्ती का अदा कौन करेगा;
    जब हम ही नहीं रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा;
    ऐ खुदा, मेरे दोस्त को सदा सलामत रखना;
    वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।
  • समझा दो अपनी यादों को;
    वो बिन बुलाए पास आया करती हैं;
    आप तो दूर रहकर सताते हो मगर;
    वो पास आकर रुलाया करती हैं।
  • हमें अपने दिल में बसाए रखना;
    हमारी यादों के चिराग जलाए रखना;
    बहुत लंबा है सफ़र ज़िंदगी का मेरे दोस्त;
    एक हिस्सा हमें भी बनाए रखना।
  • अपनी तक़दीर में तो कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं;<br/>
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए दोस्ती कर ली;<br/>
तो किसी ने दोस्ती कर के वक़्त गुज़ार लिया। Upload to Facebook
    अपनी तक़दीर में तो कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं;
    किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए दोस्ती कर ली;
    तो किसी ने दोस्ती कर के वक़्त गुज़ार लिया।
  • झूठ बोलने का रियाज़ करता हूँ, सुबह और शाम मैं;
    सच बोलने की अदा ने हमसे, कई अजीज़ 'यार' छीन लिये।
  • हर पल ने कहा एक पल से;
    पल भर के लिए तुम मेरे साथ रहो;
    पल भर का साथ कुछ ऐसा हो;
    कि हर पल तुम ही तुम याद रहो।
  • तेरी याद में आंसुओं का समंदर बना लिया;
    तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया;
    सुना है लोग पूजते हैं पत्थर को;
    इसलिए तुझसे जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया।
  • मत करो प्यार किसी से फूलों की तरह;<br/>
फूल तो पल में मुरझा जाते हैं;<br/>
प्यार करो तो काँटों की तरह;<br/>
जो चुभने के बाद भी याद आते हैं।Upload to Facebook
    मत करो प्यार किसी से फूलों की तरह;
    फूल तो पल में मुरझा जाते हैं;
    प्यार करो तो काँटों की तरह;
    जो चुभने के बाद भी याद आते हैं।
  • ऐ रब अपने पास मेरी दुआ अमानत रखना;<br/>
रहती दुनियां तक उसको सलामत रखना;<br/>
मेरी आँखों के सारे दीप बुझा देना;<br/>
पर उसकी आँखों के सारे ख्वाब सलामत रखना।Upload to Facebook
    ऐ रब अपने पास मेरी दुआ अमानत रखना;
    रहती दुनियां तक उसको सलामत रखना;
    मेरी आँखों के सारे दीप बुझा देना;
    पर उसकी आँखों के सारे ख्वाब सलामत रखना।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT