एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं; वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है। |
दोस्त दोस्त से खफा नहीं होता; प्यार प्यार से जुदा नहीं होता; माफ़ कर दो अब तो तुम मुझ को; क्योंकि इतनी देर तक तो भगवान भी किसी से खफा नहीं होता। |
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता है; मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है; कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता; कुछ कसूर तो निगाहों का होता है। |
फासला मिटा कर आपस में प्यार रखना; हमारा यह रिश्ता हमेशा बरकरार रखना; बिछड़ जाएं कभी आप से हम; आँखों में हमेशा मेरा इंतज़ार रखना। |
नन्हें से दिल में अरमां कोई रखना; दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना; अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास; इन होंठों पर सदा मुस्कान वही रखना। |
सभी नगमे साज़ में गाए नहीं जाते; सभी लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते; कुछ पास रहकर भी याद नहीं आते; कुछ दूर रहकर भी भुलाए नहीं जाते। |
एक बात हमेशा याद रखना; बदलती चीज़ें हमेशा अच्छी लगती हैं, लेकिन बदलते हुए अपने कभी अच्छे नहीं लगते। |
रात इतनी हसीन थी कि सारे सो रहे थे; हम ही ऐसे बदनसीब थे, जो आपकी याद में रो रहे थे। |
बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे; अब बात इतनी बढ़ गई है कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता। |
कुछ पल की ख़ुशी आपके साथ में थी; ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ में होती; दूर रहकर भी आपको याद करते हैं हम; शायद कोई बहुत प्यारी सी बात हमारी मुलाक़ात में थी। |