तुम पास हो तो तुझपे प्यार आता है; तुम दूर हो तो तेरा इंतज़ार सताता है; क्या कहें इस दिल की हालत; तुझसे दूर होकर दिल बेक़रार हो जाता है। |
वक़्त और प्यार ज़िंदगी में बहुत ख़ास होते हैं। लेकिन वक़्त किसी का नहीं होता; और प्यार हर किसी से नहीं होता। |
दोस्त हैं तो आँसुओं की भी शान होती है; दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान होती है; सारा खेल तो दोस्ती का है; वरना अरथी और बारात एक समान होती है। |
सब फूलों की जुदा कहानी है; खामोशी भी तो प्यार की निशानी है; ना कोई ज़ख्म है, फिर भी ऐसा एहसास है; यूँ महसूस होता है कोई आज भी दिल के पास है। |
प्यार को पंछी समझ के प्यार करो; और उस पंछी को पिंजरे से आज़ाद कर के देखो; अगर लौट के आए तो अपना है; अगर ना आए तो सोचना कभी अपना था ही नही। |
दिल में बसे हो ज़रा ख्याल करना; अगर वक़्त मिल जाए तो याद करना; मुझे तो आदत है तुम्हे याद करने की; तुम्हें अजीब लगे तो माफ़ करना। |
बेताब तमन्नाओं की कसक रहने दो; मंज़िल को पाने की ललक रहने दो; आप भले रहो नज़रों से दूर; पर मेरी बंद आँखों में आपकी एक झलक रहने दो। |
दूरियां ही सही पर देरी तो नहीं; इंतज़ार भला पर जुदाई तो नहीं; मिलना बिछड़ना तो किस्मत है अपनी; आखिर इंसान हैं हम फ़रिश्ते तो नहीं। |
एक दिन हमारे आँसू हमसे पूछ बैठे; हमें रोज़-रोज़ क्यों बुलाते हो; हमने कहा हम याद तो उन्हें करते हैं; तुम क्यों चले आते हो। |
रिश्तों की ये दुनियाँ है निराली; सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी; मंज़ूर है आँसू भी आँखों में हमारी; अगर आ जाए मुस्कान होठों पे तुम्हारी। |