जलते हुए दिल को और मत जलाना; रोती हुई आँखों को और मत रुलाना; आपकी जुदाई में हम पहले ही मर चुके हैं; मरे हुए इंसान को और मत मारना। |
मुझे इन पत्थरों का डर ना होता; अगर शीशे का मेरा घर ना होता; यकीकन हम भी खेलते प्यार की बाज़ी; अगर दिल टूटने का डर ना होता। |
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है; ये तो आँखों से बयाँ होती है; दोस्ती में दर्द मिले तो क्या? दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है। |
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ; लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ; मालूम है कोई मोल नहीं मेरा; फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ। |
थोड़ा ख्वाब थोड़ी हकीकत हो तुम; दोस्त की हर जरुरत हो तुम; जिसे हर रोज sms करने पड़ें; यार वो अजीब मुसीबत हो तुम। |
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे; पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे; बदल जाये तो बदले ये ज़माना; हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे। |
एक उम्मीद का दियां जल रहा था; जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया; तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था; आज फिर आपकी प्यारी सी याद रुला दिया। |
नज़रों को तेरी मोहब्बत से इंकार नहीं है; अब मुझे किसी का इंतजार नहीं है; खामोश अगर हूँ ये अंदाज है मेरा; मगर तुम ये नहीं समझना कि मुझे प्यार नहीं है। |
दोस्ती का वादा तोड़ मत जाना; हमसे रूठ हमें न रुलाना; तस्वीर दिल में लिए घूमते हैं; तस्वीर समझकर हमें भूल मत जाना। |
किसी शायर ने सच ही कहा है कि; मोहब्बत मत करना; लेकिन हो जाए तो इंकार मत करना; निभा सको तो ही प्यार करना; वरना किसी की जिंदगी बर्बाद मत करना। |