हिचकिचाते हुए बात की जिसने; क्या पता था वही जिंदगी के मायने बन जायेंगे; कुछ याद रहे न रहे जिंदगी में; पर वो हमेशा याद आयेंगे। |
वो दिल नहीं रहे वो जज्बे नहीं रहे; अपने भी इस दौर में अपने नहीं रहे; हालात-ऐ-जमाने पर गौर किया तो जाना; रिश्ते सिर्फ जुबान के रह गए दिल के नहीं रहे। |
तुम हंसती हो मुझे हंसाने के लिए; तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिए; तुम एक बार रूठकर तो देखो हमसे; मर जाऊंगा तुम्हें मनाने के लिए। |
दूरियां होते हुए भी मंजिलें वही रहेंगी; दूर होते हुए भी रिश्ते वही रहेंगे; इतने आसान नहीं ये जिंदगी के रास्ते; पर आप जैसे दोस्त साथ हों तो ये रास्ते और भी हसीन हो जायेंगे। |
सब आपकी आँखों से जहाँ देख रहा हूँ; मैं आपकी नज़रों में जहाँ देख रहा हूँ; तू ढूढ़ रही होगी मुझको वहां पर; और मैं यहाँ पर कब से तेरी राह देख रहा हूँ। |
ख़्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया; दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया; कौन करता है इस ज़माने में किसी से दोस्ती इतनी; हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया। |
मशहूर होना पर मगरूर ना होना; कामयाबी के लिए कभी चूर मत होना; मिल जायेगी आपको सारी कायनात यहीं पर; मगर इसके लिए कभी अपनों से दूर मत होना! |
सोचा याद ना करके थोड़ा तड़पायें उनको; किसी और का नाम लेकर जलायें उनको; पर कोई चोट उनको लगी तो दर्द हमें होगा; अब कोई ये बताये कि किस तरह सतायें उनको! |
ऐसा दोस्त चाहिए; जो हमें अपना मान सके; हमारे हर दुःख को जान सके; चल रहे हैं हम तेज बारिश में; फिर भी पानी में से आंसुओं को पहचान सके! |
उसकी याद हमें बेचैन बना जाती है; हर जगह हमें उसकी सूरत नजर आती है; कैसा हाल किया है मेरा आपके प्यार ने; नींद भी आती है तो आँखें बुरा मान जाती हैं। |