बड़ा अरमान था तेरे साथ जीवन बिताने का; शिकवा है बस तेरे खामोश रह जाने का; दीवानगी इससे बढ़कर और क्या होगी? आज भी इंतज़ार है तेरे आने का! |
कुछ गहरे रिश्ते भी अजीब होते हैं; सब अपने-अपने नसीब होते हैं; रहते हैं जो निगाहों से दूर; वही दिल के करीब होते हैं। |
मुझे उसके पहलु में आशियाना ना मिला; उसकी जुल्फों की छाओं में ठिकाना ना मिला; कह दिया उसने मुझको बेवफ़ा; जब मुझको छोड़ने का उसे कोई बहाना ना मिला। |
वो इश्क करती है पर जाहिर नहीं करती; इस कदर खफ़ा है वो चाहने वाली; पोस्ट तो करती है पर टैग नहीं करती। |
हम अपनी दोस्ती को यादों में सजायेंगे; दूर रहकर भी आँखों में नजर आयेंगे; हम वो वक्त नहीं जो बीत जायेंगे; जब भी याद करोगे चले आयेंगे! |
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है; जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है; इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है; वो अमानत अक्सर किसी और की होती है! |
अपना दोष कभी देखो तो क्षमा नहीं करना, दूसरों का दोष देखो तो हमेशा क्षमा कर देना। अगर आप इन दोनों आदतों को अपनाते है तभी आप जीवन में तरक्की कर सकते हैं। |
बेताब तमन्नाओं की कसक रहने दो; मंजिल को पाने की कसक रहने दो; आप चाहे रहो नजर से दूर; पर मेरी आँखों में एक झलक रहने दो। |
क्या कहूँ इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा; ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा; सब कहते हैं चाँद का टुकड़ा तुम्हें; मुझे लगता है चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा। |
आसमान को नींद आये तो सुलाऊं कहाँ; धरती को मौत आये तो दफ्नाऊं कहाँ; सागर में लहर उठे तो छुपाऊं कहाँ; आप जैसे दोस्त की याद आये तो जाऊं कहाँ। |