सूखी पत्ती से भी प्यार करेंगे; हम तुम पर ऐतबार कर लेंगे; एक बार कह दो तुम हमारे हो; हम सारी ज़िंदगी इंतज़ार कर लेंगे। |
दिल्लगी दोस्तों के नाम नहीं होती; दिलदारी दोस्तों की शान नहीं होती है; कहीं भी रहो, पर रहोगे दिल में मेरे; यही सच्ची दोस्ती की पहचान होती है। |
यूँ ही मुड़कर ना देखा होगा उन्होंने; अभी कुछ चाहत तो बाकी होगी; भले ही जी रहे होंगे कितने सुकून से वो; तड़पने के लिए हमारी बस एक याद ही काफी होगी। |
क़यामत तक तुझे याद करेंगे; तेरी हर बात पर ऐतबार करेंगे; तुझे लौट कर आने को तो नहीं कहेंगे; पर फिर भी तेरे आने का इंतज़ार करेंगे! |
भुला कर हमें वो क्या खुश रह पाएंगे; साथ में नहीं हमारे जाने के बाद मुस्कुराएंगे; दुआ है खुद से कि उन्हें दर्द ना देना; हम तो सह गए, पर वो टूट जाएंगे। |
चाँद तारों का नूर आप पर बरसे, हर कोई आप की चाहत को तरसे; आप की ज़िंदगी में आएं इतनी खुशियाँ, कि आप एक ग़म पाने को तरसें! |
आज कुछ कमी सी है तेरे बगैर; ना रंग है ना रौशनी है तेरे बगैर; इतना मत रूठो अब तो माफ़ कर दो मुझे; क्योंकि धड़कन थम सी गई है तेरे बगैर! |
बादल कितने खुशनसीब हैं, दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं; हम कितने बदनसीब हैं, पास रहकर भी मिलने को तरसते हैं। |
प्यार किसी को करोगे रुस्वाई ही मिलेगी; वफ़ा कर लो चाहे जितनी, बेवफाई ही मिलेगी; जितना मर्जी किसी को अपना बना लो; जब आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी। |
उस नज़र को मत देखो; जो आपको देखने से इनकार करती है; दुनियां की भीड़ में उस नज़र को देखो; जो सिर्फ आपका इंतजार करती है। |