यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म ना होगा; दोस्तों से प्यार कभी कम ना होगा; दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी; हमें कभी बिछड़ने का गम न होगा। |
तन्हा रहना सीख लिया हमने; पर खुश कभी ना हम रह पायेंगे; तेरी दूरी सहना सीख लिया हमने; पर तेरी दोस्ती के बिना जी नहीं पायेंगे। |
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए; कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए; रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं; बस दिलों में प्यार चाहिए उसको निभाने के लिए। |
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं; वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं; वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं; और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं। |
महफ़िल कभी उदास नहीं होती; प्यार की मंजिल इतनी पास नहीं होती; होता है कभी-कभी ऐसा भी जिंदगी में; मिल जाते हैं वो भी जिनकी कभी तलाश नहीं होती। |
दिल तोड़ना सजा है मोहब्बत की; दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की; मांगे जो कुर्बानी वो है मोहब्बत; जो बिन मांगे हो जाए कुर्बान वो है दोस्ती। |
तेरे इंतज़ार में छोड़ा दुनिया का साथ; तेरे इंतज़ार में छोड़ा अपनों का साथ; जब तुझे जाना ही था तो क्यों दिया वादों का साथ; रह गया अब मैं बस अपने ग़मों के साथ। |
किसी को दिल का दिवाना पसंद है; किसी को दिल का नजराना पसंद है; औरों की पसंद तो हमें पता नहीं; हमें तो आपका मुस्कुराना पसंद है। |
दोस्तों जिन्दगी को हमेशा एक फूल की तरह जिया करो; जो खुशबु भी दूसरों को देता है; और; टूटता भी दूसरों के लिए ही है। |
कितना चाहता हूँ तुझे यह मुझको पता नहीं; मगर तुम्हारे सिवा कोई और दिल में बसा नहीं; ज़माना दुश्मन हो गया चाहत का हमारी; जुदा हो गए फिर से यह मेरी खता नहीं। |