हर दूरी मिटानी पड़ती है; हर बात बतानी पड़ती है; लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है; आजकल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है। |
हमसे अगर गिला हो जाये तो माफ़ करना; याद ना कर पाये तो माफ़ करना; दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं; पर यह दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना। |
लम्हें जुदाई के बेकरार करते हैं; हालात मेरे मुझे लाचार करते हैं; आँखें मेरी पढ़ लो कभी भी; हम खुद कैसे कहें कि आपसे प्यार करते हैं। |
जान से भी ज्यादा उन्हें प्यार किया करते थे; याद उन्हें दिन-रात किया करते थे; अब उन राहों से गुजरा नहीं जाता; जहाँ बैठकर उनका इंतज़ार किया करते थे। |
अजीब लगती है शाम कभी-कभी; जिंदगी लगती है बेजान कभी-कभी; समझ आये तो हमें भी बताना कि; क्यों परेशान करती हैं यादें कभी-कभी। |
दिल में आशाएं बहुत हैं; जिंदगी में दुःख बहुत हैं; कब की मार डालती ये दुनिया हमें; पर दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है। |
हर बात कहकर समझाई नहीं जाती; हर चीज़ जिंदगी में पाई नहीं जाती; यूं तो हर वक्त याद करते हैं आपको; पर क्या करें यादें तो किसी को दिखाई नहीं जाती। |
'प्यार' सभी करते हैं; मगर; कोई दिल से करता है; तो; कोई दिमाग से करता है। |
तुम्हारा नाम फूल रखूं तो बिखर जाओगे; दिल रखूं तो टूट जाओगे; चलो बिजली रखता हूँ; छोड़ कर जाओगे तो एक घंटे बाद वापस आ जाओगे। |
दूरियां होते हुए भी सफ़र वही रहेगा; दूर होते हुए भी दोस्ताना वही रहेगा; बहुत मुश्किल है ये सफ़र जिंदगी का; अगर आपका साथ होगा तो एहसास वही रहेगा। |