तन्हा हो कभी, तो मुझ को ढूंढना; दुनियां से नहीं, अपने दिल से पूछना; आस-पास ही कहीं बसे रहते हैं हम; यादों से नहीं, साथ गुज़ारे लम्हों से पूछना। |
इंसान ज़िंदगी में सिर्फ एक बार मोहब्बत करता है; और बाकी मोहब्बतें पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है। |
दुनियां का हर एक इंसान अपने पाँव भिगोए बिना शायद समुंदर पार कर सकता है, लेकिन आँखें भिगोए बिना प्यार नहीं कर सकता। |
हमारी ज़िंदगी है दोस्तों की अमानत; रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत; देना उन्हें खुशियाँ सारे जहान की; बन जाए वो तारीफ हर एक ज़ुबान की। |
खुद एक बार उसे यह एहसास दिला दे; कितना इंतज़ार है ज़रा उसे बता दे; हर पल देखते हैं रास्ता उसी का; ना इंतज़ार करना पड़े, मुझे ऐसी नींद सुला दे। |
थोड़े ही समय में दिल में जगह बनाने वाले लोग, थोड़े ही समय में दिल से उतर भी जाते हैं। |
मुस्कान आपके होंठों से कहीं जाए ना; आंसू आपकी पलकों पे कभी आए ना; पूरा हो आपका हर ख्वाब; और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आए ना। |
हमारी हर खता को माफ़ कर देना; हर गिले हर शिकवे को दिल से साफ़ कर देना; अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ़; दुःख हो या सुख, आधा-आधा कर लेना। |
इश्क़ किया तुझसे मेरे ऐतबार ही हद्द थी; इश्क़ में दे दी जान मेरे प्यार की हद्द थी; मरने के बाद भी खुली थी आँखें; यह मेरे इंतज़ार की हद्द थी। |
किसी भी मोड़ पर हम आपको खोने नहीं देंगे; जुदा होना भी चाहो हम होने नहीं देंगे; चाँदनी रातों में आएगी हमारी याद; हमारी यादों के वो पल आपको सोने नहीं देंगे। |