-
Upload to Facebook
पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो आपका संसार;
ऐसी ही दुआ के साथ मुबारक हो आपको, दिवाली का त्यौहार!
आप और आप के परिवार को दीवाली की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
दीपावली का ये पावन त्योहार;
जीवन में लाये खुशियाँ अपार;
लक्ष्मी जी, विराजे आपके द्वार;
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार!
शुभ दीपावली! -
Upload to Facebook
दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है!
शुभ दिवाली! -
Upload to Facebook
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो!
दिवाली की शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो!
इस पावन मौके पर आप सब को दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
दीवाली है रौशनी का त्यौहार जो लाये हर चेहरे पर मुस्कान;
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार!
आप सभी को शुभ दीवाली! -
Upload to Facebook
एक कुम्हार की विनती:
बनाकर दीये मिट्टी के ज़रा सी आस पाली है,
मेरी मेहनत ख़रीदो लोगों मेरे घर भी दीवाली है! -
Upload to Facebook
आवश्यक सूचना:
करवा चौथ के दिन जो पति टाइम से घर आएंगे, वो पूजे जाएंगे और...
जो देर से आएंगे वो 'ढंग से पूजे जाएंगे'! -
Upload to Facebook
आज पता है नेट बहुत तेज़ क्यों चल रहा है?
70% हाथो मे मेहँदी जो लगी है! -
Upload to Facebook
सभी महिलायें करवा चौथ पर मेहंदी लगवाते समय अपनी एक ऊंगली के आगे थोड़ी सी जगह खाली रखे, ताकि आप WhatsApp, Facebook, Twitter पर टाईप करते समय आत्म निर्भर रहें!
~ जनहित में जारी!