-
Upload to Facebook
तेरी ही आंचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन; कहने को तो माँ सब कहते, पर मेरे लिए तो है तू भगवान। हैप्पी मदर्स डे! -
Upload to Facebook
रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है; वह माँ ही है, जो धूप में भी छाँव जैसी है। मदर्स डे की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
सारे जहान में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना; बेहद मीठा कोमल होता है, माँ के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है! हैप्पी मदर्स डे! -
Upload to Facebook
उनकी गैरमौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है, जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है! मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं! -
Upload to Facebook
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल, लक्ष्मण को भी बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
इस संकट की घडी में संकटमोचन बन हमें भी बचाओ तुम!
हनुमान जयंती की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का;
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का!
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता;
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा!
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस बाबा के चरण में,
बने उस बाबा के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ायें श्रद्धा के फूल!
आंबेडकर जयंती की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें! -
Upload to Facebook
मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें।
जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।