-
Upload to Facebook
विशेष सूचना:
7 फरवरी से 'लव फ्लू' फ़ैल रहा है!
सभी अपनी-अपनी मुर्गियों का ध्यान रखें! वरना असुविधा के लिए खेद हो जाएगा! -
Upload to Facebook
गांधी स्वप्न जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना;
आज फिर से याद करें वो वीरों का त्याग,
जिनसे भारत गणतंत्र बना!
गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर;
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे;
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते हैं,
ये वो देश है मेरी जान जिसे हिंदुस्तान कहते हैं;
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
भगवान के नाम के अलावा कोई मित्र नहीं है, भगवान के विनम्र सेवक इसी का चिंतन करते और इसी को देखते हैं!
~ गुरु गोबिंद सिंह जी
गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पुरब की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
गुड़ हम हैं और तिल हो आप,
मिठाई हम हैं और मिठास हो आप,
आओ मिल कर बनाये इस शाम को कुछ खास
ये लोहड़ी की शाम हम करते हैं आपके नाम!
लोहड़ी की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
घर-घर जाकर माँगे सबसे बच्चे बना-बना कर टोली,
दे रहे रेवड़ी, मूंगफली, सुन सब उनकी मीठी बोली,
मिलकर जश्न मनाएंगे अब सभी हो गए हैं तैयार,
जीवन में ख़ुशियों की ले सौगात, आया है लोहड़ी का त्यौहार!
लोहड़ी की हार्दिक बधाई! -
Upload to Facebook
रंग-बिरंगी उड़ी पतंगे आसमान में दौड़ लगातीं,
लड़ती-भिड़ती हैं आपस में कट कर धरती पर आ जातीं,
भाग रहे लेने को बालक पतंग गिरे जितनी भी बार,
ढेरों खुशियाँ लेकर आया जीवन में मकर संक्रांति का ये त्यौहार!
मकर संक्रांति की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
लोहड़ी की शाम है आई, सभी जनों को खूब बधाई;
जलेगी खूब लकड़ी, जलेंगे सारे ग़म;
सजेगी आज महफ़िल सब के साथ;
मिल कर खुशियाँ मनायेंगे हम!
लोहड़ी की सभी को बधाई!