-
Upload to Facebook
जो सर्दियों में रोज नहा कर पानी बर्बाद करते हैं, उन्हें ही अगले जन्म में ऊँट बना कर रेगिस्तान में छोड़ दिया जाता है! -
Upload to Facebook
अगर तीसरे चरण से बचना है तो अपने दोनों चरणों को घर पर ही रखें! -
Upload to Facebook
लोग पुलिस वालों को देख कर मास्क ऐसे ठीक करते हैं जैसे
पुराने ज़माने में बहुएं ससुर को देख कर घूंघट ठीक करती थी! -
Upload to Facebook
कोरोना भी बड़ा शातिर वायरस है!
चुनाव आये तो शांत हो गया और जैसे ही चुनाव गए फिर से तहलका मचा दिया! -
Upload to Facebook
कॉम्पिटिशन कितना बढ़ गया है!
पहले सिर्फ पढाई और नौकरी तक था, अब तो शादी की दावत में जाने के लिए भी टॉप 50 में आना ज़रूरी है! -
Upload to Facebook
डॉक्टर: आप की बीवी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है!
पति: ऐसे कैसे नेगेटिव आया है, पूरा पैसा दिया है टेस्ट का! 14 दिन क्वारंटाइन की बात भी हुई थी! -
Upload to Facebook
चुनाव आता है, कोरोना जाता है!
चुनाव जाता है, कोरोना आता है!
ये रिश्ता क्या कहलाता है? -
Upload to Facebook
घर पर शादी का कार्ड आया है!
कार्ड में अंत में लिखा है -
Stay Home - Stay Safe
समझ नहीं आ रहा बुलाया है या फिर मना किया है! -
Upload to Facebook
प्यार क्या है?
इतनी ठण्ड में कोई आपकी गर्दन पे ठंडे-ठंडे हाथ लगा दे फिर भी आप उसे गालियाँ ना दें!
बस यही प्यार है! -
Upload to Facebook
एक होते हैं माँ की कसम खाने वाले
फिर आते हैं भगवान की कसम खाने वाले हैं
और अंत में आते हैं हाथ में बीड़ी पकड़ कर कहने वाले, "अग्नि हाथ में है, झूठ नहीं बोलूंगा!"