-
Upload to Facebook
वीरू के लाख मना करने के बाद भी बसंती कुत्तों के सामने नाची!
इससे ये साबित होता है कि नारी पुरातन काल से ही ज़िद्दी है! -
Upload to Facebook
क्या युग आ गया है!
लोग खाँसते ही शर्मिंदा होकर सफाई देने लगते हैं,
"वो कल ठंडा पानी पी लिया था!" -
Upload to Facebook
जैसे आत्मा ना मरती है, ना खत्म होती है, बस तन बदलती है!
वैसे ही सोनपापड़ी ना खुलती है, ना ख़त्म होती है, बस घर बदलती है! -
Upload to Facebook
वो मिले भी तो भंडारे में बाल्टी पकडे हुए;
अब उनसे दिल मांगती या दाल! -
Upload to Facebook
ठंड आ गई है, वो तुम्हें नहाने को कहेंगे!
लेकिन तुम जल ही जीवन के सूत्र पर अड़े रहना! -
Upload to Facebook
आज का ज्ञान:
माँ छोटी मुसीबतों में काम आती है और बाप बड़ी मुसीबतों में!
जैसे अगर चींटी काटी तो 'ऊई माँ' और अगर शेर आ गया तो 'अरे बाप रे'!
ज्ञान समाप्त! -
Upload to Facebook
शादीशुदा ज़िन्दगी का मज़ा ही अलग होता है!
खाने को कुछ मिले ना मिले, सुनने को भरपूर मिल जाता है! -
Upload to Facebook
कुँवारा आदमी गाने सुन कर सोता है,
और शादीशुदा ताने सुन कर! -
Upload to Facebook
पता नहीं लोग शादी में गुलाब जामुन, रसमलाई, रसगुल्ले क्यों रखते हैं?
.
.
.
.
.
.
पूरी जेब चिप-चिपी हो जाती है! -
Upload to Facebook
उनकी याद को भुलाने खातिर दिल पे जो रखे थे पत्थर,
कम्बख्त सरक कर किडनी में वो आज पत्थरी बन गए!
अब दर्द पहले से ज़्यादा होता है!