-
Upload to Facebook
चुड़ैलों को तो यूँ ही बदनाम हैं साहब,
वरना रातों की नींद तो पापा की परियों ने उड़ा रखी है! -
Upload to Facebook
Amazon से डबल बेड की रजाई मंगाई है!
घर पर सबने देख ली और सबको पसंद भी आई!
लेकिन मजाल है किसी को मेरी फीलिंग समझ आई हो! -
Upload to Facebook
आज का ज्ञान:
टेंशन उतनी ही लेनी चाहिए जितने में काम हो जाए!
इतनी नहीं कि ज़िन्दगी झंडुबाम हो जाए! -
Upload to Facebook
पत्नी: मैंने गधों पर रिसर्च की है, वो अपनी गधी के अलावा किसी और गधी की तरफ देखता भी नहीं!
पति: इसीलिए तो वो गधा है! -
Upload to Facebook
कैसे मनाऊँ मैं दिवाली यारो...
मेरा तो पटाखा ही मुझसे नाराज़ है! -
Upload to Facebook
जिन्हे मोहल्ले के पार्षद के चुनाव में भी कोई नहीं पूछता वो लोग भी अमेरिका के चुनावों पर ज्ञान पेल रहे हैं! -
Upload to Facebook
कुछ लोग तो खाने के इतने शौक़ीन होते हैं कि,
वो दूसरों की खुशियाँ भी खा जाते हैं। -
Upload to Facebook
पहले मैं बहुत दुःखी रहता था, हमेशा रोता रहता था, मुझसे काम नहीं हो पाता था, फिर मैने WhatsApp ग्रुप ज्वाइन किया,
अब मैं खुश हूँ पर लोग दुखी। -
Upload to Facebook
हरियाणा रोडवेज की बस में लिखा था। किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई चीज़ ना लें,
फिर क्या था, ताऊ ने तो फिर टिकट भी नहीं ली। -
Upload to Facebook
ज़िंदगी तो कुँवारे आदमी की होती है,
शादीशुदा आदमी की तो बीवी होती है।