Funny Hindi SMS

  • हमारी शख्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे ग़ालिब;<br/>
हम तो कब्रिस्तान से भी गुज़रते हैं तो मुर्दे उठ कर पूछते हैं, `कहीं नौकरी लगी क्या भाई साहब?`Upload to Facebook
    हमारी शख्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे ग़ालिब;
    हम तो कब्रिस्तान से भी गुज़रते हैं तो मुर्दे उठ कर पूछते हैं, "कहीं नौकरी लगी क्या भाई साहब?"
  • ट्रंप का ऐलान:<br/>
मुझे फिर से राष्ट्रपति बनाओ तो मैं सभी अमेरिकी नागरिकों को बिहार भेजूंगा!<br/>
वहाँ वैक्सीन फ्री है!Upload to Facebook
    ट्रंप का ऐलान:
    मुझे फिर से राष्ट्रपति बनाओ तो मैं सभी अमेरिकी नागरिकों को बिहार भेजूंगा!
    वहाँ वैक्सीन फ्री है!
  • महिलायें शुरू से ही 'गणित में कमजोर' होती हैं...<br/>
<br/>
<br/>
इसलिए अपनी 'उम्र और वजन' सही नहीं बता पाती!Upload to Facebook
    महिलायें शुरू से ही 'गणित में कमजोर' होती हैं...


    इसलिए अपनी 'उम्र और वजन' सही नहीं बता पाती!
  • जिनके पड़ोसी और रिश्तेदार अच्छे होते हैं उन्हें कुत्ता पालने की जरूरत नहीं पड़ती...<br/>
<br/>
<br/>
बाकी तो आप खुद समझदार हैं!Upload to Facebook
    जिनके पड़ोसी और रिश्तेदार अच्छे होते हैं उन्हें कुत्ता पालने की जरूरत नहीं पड़ती...


    बाकी तो आप खुद समझदार हैं!
  • एक पुरुष ही है जो हमेशा ढल जाता है हर किरदार में!<br/>
कभी भी किसी लड़की ने लड़का बनकर फेक आईडी नही बनायीं!Upload to Facebook
    एक पुरुष ही है जो हमेशा ढल जाता है हर किरदार में!
    कभी भी किसी लड़की ने लड़का बनकर फेक आईडी नही बनायीं!
  • क्या कोई बतायेगा कि<br/>
कामयाबी पूरा शरीर छोड़ कर कदम ही क्यों चूमती है?Upload to Facebook
    क्या कोई बतायेगा कि
    कामयाबी पूरा शरीर छोड़ कर कदम ही क्यों चूमती है?
  • पुलिस और पत्नी की राशि एक ही होती हैं!<br/>
पुलिस `Remand` से मारती हैं और पत्नी `Demand` से!Upload to Facebook
    पुलिस और पत्नी की राशि एक ही होती हैं!
    पुलिस "Remand" से मारती हैं और पत्नी "Demand" से!
  • ये कैसा मौसम है?<br/>
पंखा धीमा करो तो, उसमें से `चुर्र - चुर्र` की आवाज़ आती है!<br/>
तेज़ करो तो नाक से `सुर्र - सुर्र` की आवाज़ आती है!Upload to Facebook
    ये कैसा मौसम है?
    पंखा धीमा करो तो, उसमें से "चुर्र - चुर्र" की आवाज़ आती है!
    तेज़ करो तो नाक से "सुर्र - सुर्र" की आवाज़ आती है!
  • दिवाली आ रही है,<br/>
किसी को अपनी तिजोरी साफ़ करवानी है तो मुझे अभी बता दें!Upload to Facebook
    दिवाली आ रही है,
    किसी को अपनी तिजोरी साफ़ करवानी है तो मुझे अभी बता दें!
  • सारा काम निपटा कर बेड पर पसर कर...<br/>
मोबाइल चलाने में जो सुख है, वो किसी और काम में नहीं!Upload to Facebook
    सारा काम निपटा कर बेड पर पसर कर...
    मोबाइल चलाने में जो सुख है, वो किसी और काम में नहीं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT