Funny Hindi SMS

  • ब्रेकिंग न्यूज़:<br/>
ज़्यादा बाराती ले जाने पर पुलिस ने रोका, तो दूल्हे ने लिखित में दिया आश्वासन कि...<br/>
<br/>
<br/>
<br/>
<br/>
अगली बार ऐसा नहीं होगा!Upload to Facebook
    ब्रेकिंग न्यूज़:
    ज़्यादा बाराती ले जाने पर पुलिस ने रोका, तो दूल्हे ने लिखित में दिया आश्वासन कि...




    अगली बार ऐसा नहीं होगा!
  • लॉकडाउन में एक बात तो पता चला गयी कि बीवी को घर में बहुत काम होता है! इसलिए...<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
दो होनी चाहिए!Upload to Facebook
    लॉकडाउन में एक बात तो पता चला गयी कि बीवी को घर में बहुत काम होता है! इसलिए...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    दो होनी चाहिए!
  • कल बर्तन धोते धोते एक प्लेट की हत्या हो गयी मुझ से...<br/>
<br/>
<br/>
<br/>
<br/>
<br/>
मैंने भी अपनी बीवी से नज़र बचा कर लाश ठिकाने लगा दी!Upload to Facebook
    कल बर्तन धोते धोते एक प्लेट की हत्या हो गयी मुझ से...





    मैंने भी अपनी बीवी से नज़र बचा कर लाश ठिकाने लगा दी!
  • घर पर पड़े रहने की वजह से इस दिवाली सिर्फ़ पैसों की ही `तंगी` नहीं है...<br/>
बल्कि पहले के पड़े हुए नए कपड़े भी `तंग` हो गए हैं!Upload to Facebook
    घर पर पड़े रहने की वजह से इस दिवाली सिर्फ़ पैसों की ही "तंगी" नहीं है...
    बल्कि पहले के पड़े हुए नए कपड़े भी "तंग" हो गए हैं!
  • आज का ज्ञान:<br/>
इश्क, चुनाव और शादी के पहले जो वादे होते हैं...<br/>
उसे हवाई फायरिंग कहते हैं! Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    इश्क, चुनाव और शादी के पहले जो वादे होते हैं...
    उसे हवाई फायरिंग कहते हैं!
  • जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं!<br/>
लेकिन जहाँ जहाँ चुनाव हैं वहाँ ये अप्लाई नहीं!<br/>
#COVID19 #Vaccine #BiharElectionsUpload to Facebook
    जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं!
    लेकिन जहाँ जहाँ चुनाव हैं वहाँ ये अप्लाई नहीं!
    #COVID19 #Vaccine #BiharElections
  • परसों से दिवाली के लिए घर की सफ़ाई कर रहा हूँ!<br/>
लेकिन कोई भी आकर ये नहीं बोला कि `लाओ ये मैं कर लेता हूँ... आप Dream11 पे जाके टीम बना लो!`Upload to Facebook
    परसों से दिवाली के लिए घर की सफ़ाई कर रहा हूँ!
    लेकिन कोई भी आकर ये नहीं बोला कि "लाओ ये मैं कर लेता हूँ... आप Dream11 पे जाके टीम बना लो!"
  • वैज्ञानिकों से अनुरोध है कि कोरोना का टीका जल्दी बनाओ...<br/>
नहीं तो पेशेंट धीरे-धीरे सब ठीक होते जा रहे हैं!Upload to Facebook
    वैज्ञानिकों से अनुरोध है कि कोरोना का टीका जल्दी बनाओ...
    नहीं तो पेशेंट धीरे-धीरे सब ठीक होते जा रहे हैं!
  • पत्नी: ये बन्दूक लेकर दरवाज़े पर क्यों खड़े हो?<br/>
पति: शेर का शिकार करने जा रहा हूँ!<br/>
पत्नी: तो जाते क्यों नहीं?<br/>
पति: बाहर कुत्ता खड़ा है!Upload to Facebook
    पत्नी: ये बन्दूक लेकर दरवाज़े पर क्यों खड़े हो?
    पति: शेर का शिकार करने जा रहा हूँ!
    पत्नी: तो जाते क्यों नहीं?
    पति: बाहर कुत्ता खड़ा है!
  • औरतें जितने प्रेम से अपनी काम वाली बाई से बात करती हैं उतने प्यार से अपने पति से भी कर लें तो...<br/>
घर स्वर्ग बन जाये!Upload to Facebook
    औरतें जितने प्रेम से अपनी काम वाली बाई से बात करती हैं उतने प्यार से अपने पति से भी कर लें तो...
    घर स्वर्ग बन जाये!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT