Funny Hindi SMS

  • लड़का: मम्मी मार्किट जा रहा हूँ, कुछ लाना है?<br/>
मम्मी: हाँ सबकी पसंद का कुछ ले आना!<br/>
वापस आने पर, मम्मी: क्या लाया?<br/>
लड़का: सबकी पसंद, निरमा!Upload to Facebook
    लड़का: मम्मी मार्किट जा रहा हूँ, कुछ लाना है?
    मम्मी: हाँ सबकी पसंद का कुछ ले आना!
    वापस आने पर, मम्मी: क्या लाया?
    लड़का: सबकी पसंद, निरमा!
  • भारतीय पत्नी पति को भगवान मानती हैं,<br/>
पर मजाल है कोई दूसरी आके पूज ले!Upload to Facebook
    भारतीय पत्नी पति को भगवान मानती हैं,
    पर मजाल है कोई दूसरी आके पूज ले!
  • लगता है देश में कोरोना की चिंता...<br/>
अब सिर्फ `कॉलर ट्यून वाली आंटी` को ही बची है!Upload to Facebook
    लगता है देश में कोरोना की चिंता...
    अब सिर्फ "कॉलर ट्यून वाली आंटी" को ही बची है!
  • लड़की: मुझे इमोशनल लड़के बहुत पसंद हैं!<br/>
लड़का: वो तालाब देख रही हो, वो  मेरे आँसुओं से ही भरा है!Upload to Facebook
    लड़की: मुझे इमोशनल लड़के बहुत पसंद हैं!
    लड़का: वो तालाब देख रही हो, वो मेरे आँसुओं से ही भरा है!
  • पत्नी: सुनो, सामने वाले पड़ोसी नयी कार लाए हैं, आप भी नयी कार ले लो !<br/>
पति: बगल वाले ने तो दूसरी शादी भी कर ली है, मैंने कभी कुछ कहा!Upload to Facebook
    पत्नी: सुनो, सामने वाले पड़ोसी नयी कार लाए हैं, आप भी नयी कार ले लो !
    पति: बगल वाले ने तो दूसरी शादी भी कर ली है, मैंने कभी कुछ कहा!
  • डेंटिस्ट के यहाँ बैठा हूँ!<br/>
सामने बैठी सुंदर सी लड़की मुझे और उसके मोबाइल स्क्रीन पर बारी बारी देख रही है!<br/>
समझ में नही आ रहा, उसे कैसे बताऊं कि मेरे घर वाले नहीं मानेंगे!Upload to Facebook
    डेंटिस्ट के यहाँ बैठा हूँ!
    सामने बैठी सुंदर सी लड़की मुझे और उसके मोबाइल स्क्रीन पर बारी बारी देख रही है!
    समझ में नही आ रहा, उसे कैसे बताऊं कि मेरे घर वाले नहीं मानेंगे!
  • पड़ोसन ने आज ब्लॉक कर दिया!<br/>
देखता हूँ... अब उसका आटा पिसवाने कौन जाता है!Upload to Facebook
    पड़ोसन ने आज ब्लॉक कर दिया!
    देखता हूँ... अब उसका आटा पिसवाने कौन जाता है!
  • कल दुकान पर एक किताब देखी जिसका नाम था, `अपनी आधी समस्याओं को ख़त्म कैसे करें?`<br/>
मैं दो किताब ख़रीद लाया हूँ!Upload to Facebook
    कल दुकान पर एक किताब देखी जिसका नाम था, "अपनी आधी समस्याओं को ख़त्म कैसे करें?"
    मैं दो किताब ख़रीद लाया हूँ!
  • आज का ज्ञान:<br/>
महंगे कपडे लेने से कोई बड़ा नहीं हो जाता!<br/>
हम बड़े तब होते हैं जब कपडे छोटे हो जाते हैं!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    महंगे कपडे लेने से कोई बड़ा नहीं हो जाता!
    हम बड़े तब होते हैं जब कपडे छोटे हो जाते हैं!
  • शास्त्रों के अनुसार हर कुँवारी लड़की में 9 देवियाँ होती हैं!<br/>
लेकिन शादी के बाद कौन से एक्टिव होगी ये पति के कर्मों पर निर्भर करता है!Upload to Facebook
    शास्त्रों के अनुसार हर कुँवारी लड़की में 9 देवियाँ होती हैं!
    लेकिन शादी के बाद कौन से एक्टिव होगी ये पति के कर्मों पर निर्भर करता है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT