-
Upload to Facebook
लोग 2021 को लेकर इतनी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि...
.
.
.
.
.
.
.
जैसे वायरस ने बोल रखा है कि 31 दिसंबर 11.59 पर मैं दुनिया से चला जाऊंगा! -
Upload to Facebook
मैं आज जो कुछ भी हूँ तुम लोगों की वजह से हूँ!
वरना कोई काम धंधा कर लेता अच्छा सा! -
Upload to Facebook
लड़के कितने नादान होते हैं!
उन्हें अगर 5 घंटे बाद भी रिप्लाई करो तो भी वो 30 सेकंड में वापस जवाब दे देंगे! -
Upload to Facebook
लड़का: बाबा इंजिनियर हूँ, लेकिन कहीं नौकरी नहीं लग रही!
बाबा: कौन सी ब्रांच है बेटा?
लड़का: इलेक्ट्रिकल!
बाबा: फिर मुझे नहीं पता, मेरी मैकेनिकल थी! -
Upload to Facebook
आज का ज्ञान:
मूछें बड़ी हों तो लाइटर को तिरछा करके सिगरेट जलानी चाहिए!
वरना मुछों की लंका लग सकती है! -
Upload to Facebook
पुलिस: तुम्हारे सारे कागज़ ठीक हैं लेकिन जुर्माना लगेगा 2000/- का!
गाडी वाला: सर सब कागज़ ठीक हैं तो जुर्माना किस बात का?
पुलिस: तुमने सारे कागज़ संभाल कर पॉलिथीन में रखे हैं और पॉलिथीन बैन है! -
Upload to Facebook
टीवी में कुछ भी खरब हो, IC उड़ गया हैं बोलकर पैसा ऐठंने वाले लोगों को इंजिनियर डे की शुभकामनायें! -
Upload to Facebook
महाराष्ट्र में अगर किसी को अपना पुराना मकान फ्री में तुडवाना हो तो...
.
.
.
.
.
.
आपको ट्विटर पर क्या करना है, आपको पता ही है! मैंने अपना घर थोडा तुडवाना है! -
Upload to Facebook
वो कहती थी गौर करो मेरे इश्क पे;
मैंने इतना गौर किया कि उसके दो-चार और आशिकों का भी पता चल गया! -
Upload to Facebook
पुराने जमाने में लोग एक दूसरे की "हिम्मत" बढ़ाते थे और आजकल तो "ब्लड प्रेशर" बढ़ा रहे हैं!