जिसका कोई नहीं होता, उसका मोबाइल होता है! जिसका मोबाइल होता है, वो किसी का नहीं होता! |
आज का ज्ञान: अगर एक घंटे के बाद रिश्तेदार पूछें, "चाय-कॉफ़ी कुछ लोगे?" तो समझ जाओ जाने को बोल रहे हैं! |
पत्नी: बाजार से दूध का 1 पैकेट ले आओ। हाँ, अगर नींबू दिखें, तो 6 ले आना। पति, 6 पैकट दूध ले आया! पत्नी: 6 पैकेट दूध? पति: हाँ 6 पैकेट लाया हूँ, क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे! |
पत्नी को उदास देख कर पति: डार्लिंग तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो? पत्नी: नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है। बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है कि आखिर क्या कसर रह गयी मेरी "कोशिशों" में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो! |
खरीदने को तो हवाई जहाज़ भी खरीद लूँ, पर फिर रिश्तेदार ताना मारेंगे कि... घर के ऊपर से गया और मिल कर भी नहीं गया! |
औरत सीधी हो तो उसे गाय कहते हैं, आदमीं सीधा हो तो उसे गधा कहते हैं! ऐसा भेद-भाव क्यों? |
जज: तुमने एक ही दुकान में दो बार चोरी क्यों की? चोर: क्योंकि दुकान के बाहर बोर्ड लगा था, "आपकी ही दुकान है, दोबारा अवश्य पधारें!" |
हिंदी बहुत ही शक्तिशाली भाषा है! जब भी कोई कहता है कि 'हिंदी में समझाऊँ क्या' तो अगला बंदा तुरंत समझ जाता है! |
आज तो गजब ही दुखदायी घटना हो गयी मेरे साथ! भंडारा चल रहा था, अंदर गया तो हलवा ख़त्म था, बाहर आया तो जूते गायब हो गए थे! |
वैसे तो पत्नियाँ, पति को परमेश्वर मानती हैं लेकिन मजाल है कि जो कोई दूसरी आकर पूज ले! |