Funny Hindi SMS

  • बाजार में बहुत ज़रूरी काम हो तो पडोसी को पीछे बैठा कर ले जायें!<br/>
क्योंकि लट्ठ हमेशा पीछे वाले को ही पड़ता है!Upload to Facebook
    बाजार में बहुत ज़रूरी काम हो तो पडोसी को पीछे बैठा कर ले जायें!
    क्योंकि लट्ठ हमेशा पीछे वाले को ही पड़ता है!
  • इतिहास में लिखा जायेगा कि...<br/>
कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हे पुलिस इसलिए मारती थी कि कहीं वे मर ना जायें!Upload to Facebook
    इतिहास में लिखा जायेगा कि...
    कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हे पुलिस इसलिए मारती थी कि कहीं वे मर ना जायें!
  • ट्रक के पीछे जो लिखते हैं वो अब इंसानों के पीछे लिखने की भी नौबत आ गई है!<br/>
`Keep Distance`!Upload to Facebook
    ट्रक के पीछे जो लिखते हैं वो अब इंसानों के पीछे लिखने की भी नौबत आ गई है!
    "Keep Distance"!
  • बड़ी खबर सोना टेक्स फ्री:<br/>
सोना बिल्कुल फ्री कर दिया है सरकार ने, सुबह सोना, दोपहर सोना, रात में सोना<br/>
जब मन करे तब सोना!Upload to Facebook
    बड़ी खबर सोना टेक्स फ्री:
    सोना बिल्कुल फ्री कर दिया है सरकार ने, सुबह सोना, दोपहर सोना, रात में सोना
    जब मन करे तब सोना!
  • रावण और कुंभकर्ण के बाल काले दिखाएं गये और उनके छोटे भाई विभीषण के थोड़े सफेद, ऐसा क्यों?<br/>
क्योंकि रावण हंसता बहुत है! कुंभकर्ण अच्छी नींद लेता है और विभीषण ज्यादा टेंशन लेता है।<br/>
इसलिए टेंशन मत लो, खुश रहो हंसते-हंसाते रहो और बेहतरीन नींद लो क्योंकि लॉकडाऊन बढ़ने वाला है।Upload to Facebook
    रावण और कुंभकर्ण के बाल काले दिखाएं गये और उनके छोटे भाई विभीषण के थोड़े सफेद, ऐसा क्यों?
    क्योंकि रावण हंसता बहुत है! कुंभकर्ण अच्छी नींद लेता है और विभीषण ज्यादा टेंशन लेता है।
    इसलिए टेंशन मत लो, खुश रहो हंसते-हंसाते रहो और बेहतरीन नींद लो क्योंकि लॉकडाऊन बढ़ने वाला है।
  • एक शोध से पता चला है कि गुस्से में पत्नी, पति पर बड़बड़ तो करती है लेकिन साथ में घर का काम भी फटफट निपटाती रहती है!Upload to Facebook
    एक शोध से पता चला है कि गुस्से में पत्नी, पति पर बड़बड़ तो करती है लेकिन साथ में घर का काम भी फटफट निपटाती रहती है!
  • लंगूर ने बंदर से पूछा, `आजकल दो पैरों वाले इंसान नज़र नहीं आते!`<br/>
बंदर बोला, `चमगादड़ों ने उल्टा लटका दिया!`Upload to Facebook
    लंगूर ने बंदर से पूछा, "आजकल दो पैरों वाले इंसान नज़र नहीं आते!"
    बंदर बोला, "चमगादड़ों ने उल्टा लटका दिया!"
  • टाईम पास करने के लिए खुद पर बनी मूवी भी देख सकते हो,<br/>
`आप का विवाह` एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म!Upload to Facebook
    टाईम पास करने के लिए खुद पर बनी मूवी भी देख सकते हो,
    "आप का विवाह" एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म!
  • मार्च में शादी कैंसिल होने के बाद लोग उसी पंडित से पूछ फिर रहे हैं कि अगला शुभ मुहूर्त कब का है?<br/>
पंडित भी सोच रहा है कि अगर हिंदुस्तान ना होता तो मेरा क्या होता?Upload to Facebook
    मार्च में शादी कैंसिल होने के बाद लोग उसी पंडित से पूछ फिर रहे हैं कि अगला शुभ मुहूर्त कब का है?
    पंडित भी सोच रहा है कि अगर हिंदुस्तान ना होता तो मेरा क्या होता?
  • काश घर का काम भी इश्क़ की तरह होता;<br/>
करना ना पड़ता, बस हो जाता!Upload to Facebook
    काश घर का काम भी इश्क़ की तरह होता;
    करना ना पड़ता, बस हो जाता!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT