-
Upload to Facebook
लोग कह रहे थे वायरस से बचने के लिए "कपूर" साथ रखो!
लखनऊ वालों ने कनिका कपूर साथ रखी थी जान के लाले पड़े हुए हैं! -
Upload to Facebook
एक दोस्त: कैसी चल रही है लॉकडाउन में जिंदगी?
दूसरा दोस्त: एकदम मस्त, तेरी भाभी मारने दौड़ती है तो बाहर भाग जाता हूँ फिर पुलिस मारने दौड़ती है तो घर में आ जाता हूँ! -
Upload to Facebook
इस कठिन वक़्त में सरकार की हर बात माने,
ध्यान रखें, आपकी 'अकड़' आपको 'आकंड़ों' में बदल सकती है! -
Upload to Facebook
मेडिकल वाले तो भगवान है!
दूसरा इंजेक्शन लगवाने जाए तो नर्स कम से कम ये तो पूछती है...
"कल किस साइड में लगाया था?"
और एक ये पुलिस वाले? -
Upload to Facebook
कोरोना से डरना नहीं लड़ना है;
बीवी से लड़ना नहीं डरना है! -
Upload to Facebook
जो कहते थे मरने तक की फुर्सत नहीं है;
वो आज मरने के डर से फुर्सत में बैठे हैं! -
Upload to Facebook
आज कल दूध के धुले इंसान की उतनी कीमत नहीं,
जितनी डेटॉल के धुले इंसान की है! -
Upload to Facebook
इन दिनों घरवाली की निगाहें उस ठेकेदार जैसी लगने लगी हैं,
जिसकी लेबर खाली बैठ कर, बीड़ी पी रही हो! -
Upload to Facebook
अगर सर्दी जुकाम का अन्देशा भी हो तो सबसे पहले फ़ोन को फॉर्मेट मार दें।
कोरोना की वजह से मरने के बाद इज़्ज़त नहीं जानी चाहिये! -
Upload to Facebook
घर पर बैठा पति भी Temporary सास जैसा होता है!