Funny Hindi SMS

  • सुखी दाम्पत्य का फार्मूला:<br/>
जब पत्नी बड़बड़ा रही हो तो खामोश रहें।<br/>
जब पत्नी खामोश हो तो बड़बड़ाये नहीं।Upload to Facebook
    सुखी दाम्पत्य का फार्मूला:
    जब पत्नी बड़बड़ा रही हो तो खामोश रहें।
    जब पत्नी खामोश हो तो बड़बड़ाये नहीं।
  • एक कपडे की दुकान में रात को चोर घुस आया, पकडे जाने पर उसे अदालत में पेश किया गया!<br/>
जज ने सजा सुनाने से पहले उससे पूछा कि तुम्हे दुकान की चोरी करते वक्त अपने बीवी बच्चों का ख्याल नहीं आया?<br/>
इसपर चोर ने तपाक से जवाब दिया  इसमें मेरी गलती नहीं हैं, वहाँ केवल जेंट्स के कपडे थे!Upload to Facebook
    एक कपडे की दुकान में रात को चोर घुस आया, पकडे जाने पर उसे अदालत में पेश किया गया!
    जज ने सजा सुनाने से पहले उससे पूछा कि तुम्हे दुकान की चोरी करते वक्त अपने बीवी बच्चों का ख्याल नहीं आया?
    इसपर चोर ने तपाक से जवाब दिया इसमें मेरी गलती नहीं हैं, वहाँ केवल जेंट्स के कपडे थे!
  • जब किस्मत में ही न हो `कोई परी`<br/>
तो किस बात की `14 फरवरी`!Upload to Facebook
    जब किस्मत में ही न हो "कोई परी"
    तो किस बात की "14 फरवरी"!
  • लड़का स्पीडब्रेकर ले ऊपर से गाडी निकालेगा या साइड से ये उसपे डिपेंड करता है कि,<br/>
पीछे दोस्त बैठा है या गर्लफ्रेंड!Upload to Facebook
    लड़का स्पीडब्रेकर ले ऊपर से गाडी निकालेगा या साइड से ये उसपे डिपेंड करता है कि,
    पीछे दोस्त बैठा है या गर्लफ्रेंड!
  • पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे। एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा,<br/>
`ऐसे क्या देख रहे हो जी?`<br/>
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।Upload to Facebook
    पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे। एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा,
    "ऐसे क्या देख रहे हो जी?"
    पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।
  • आज प्रोपोज डे पे 5 प्रोपज आये:<br/>
3 होम लोन के<br/>
2 कार लोन केUpload to Facebook
    आज प्रोपोज डे पे 5 प्रोपज आये:
    3 होम लोन के
    2 कार लोन के
  • जितनी ग़लतियाँ बीवी ठीक करवाती है...<br/>
अगर उसकी आधी बातें भी मान लो तो जीवन धन्य हो जाए!Upload to Facebook
    जितनी ग़लतियाँ बीवी ठीक करवाती है...
    अगर उसकी आधी बातें भी मान लो तो जीवन धन्य हो जाए!
  • 'फॉरेन घुमाने नहीं ले जाते' कहकर कई दिनों से पत्नी झगड़ा कर रही थी!<br/>
अब China घुमाने को कह रहा हूँ तो मना कर रही है!Upload to Facebook
    'फॉरेन घुमाने नहीं ले जाते' कहकर कई दिनों से पत्नी झगड़ा कर रही थी!
    अब China घुमाने को कह रहा हूँ तो मना कर रही है!
  • पत्नि अपने पति का इंतजार कर रही थी, जैसे ही दरवाजा खोला!<br/>
पति: ये लो जानू वेलेन्टाइन का फूल!<br/>
पत्नि: ये क्या लाये हो सफ़ेद गुलाब? पहले तो वेलेन्टाइन के दिन रेड गुलाब देते थे!<br/>
पति: पगली अब प्यार की कम और शांति की ज्यादा जरुरत है!Upload to Facebook
    पत्नि अपने पति का इंतजार कर रही थी, जैसे ही दरवाजा खोला!
    पति: ये लो जानू वेलेन्टाइन का फूल!
    पत्नि: ये क्या लाये हो सफ़ेद गुलाब? पहले तो वेलेन्टाइन के दिन रेड गुलाब देते थे!
    पति: पगली अब प्यार की कम और शांति की ज्यादा जरुरत है!
  • जिहाल-ए-मस्ती मकुन-ब-रन्जिश, बहाल -ए-हिज्र बेचारा दिल है!<br/>
गुलामी फिल्म के इस गाने का आज तक मतलब समझ ना आने के बावजूद भी सुन रहे हो ना तो Budget से क्या तकलीफ है?<br/>
~ निर्मला सीतारमणUpload to Facebook
    जिहाल-ए-मस्ती मकुन-ब-रन्जिश, बहाल -ए-हिज्र बेचारा दिल है!
    गुलामी फिल्म के इस गाने का आज तक मतलब समझ ना आने के बावजूद भी सुन रहे हो ना तो Budget से क्या तकलीफ है?
    ~ निर्मला सीतारमण
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT