-
Upload to Facebook
इस कदर बँट गए हैं ज़माने में सभी;
अगर खुदा भी आकर कहे "मैं भगवान हूँ" तो लोग पूछेंगे किसके? -
Upload to Facebook
हर साल त्यौहार में छुट्टियां होती हैं!
इस साल छुट्टियां में त्यौहार हैं! -
Upload to Facebook
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
फ्रेंडशिप डे की बधाई! -
Upload to Facebook
जिस देश में घर वाले मर्ज़ी से बाल नहीं करवाने देते...
वहाँ मर्ज़ी से "शादी" क्या करने देंगे! -
Upload to Facebook
जिस देश में लोग थूक लगाकर नोट गिनते हों और फूंक मार कर लिफाफा खोलते हों...
उस देश में कोरोना को खत्म करना मुश्किल है! -
Upload to Facebook
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है 'तारे ज़मीं पर' नहीं होते।
फ्रेंडशिप डे की बधाई प्यारे दोस्त! -
Upload to Facebook
अपने आप को किसी काम में व्यस्त रखें, क्योंकि व्यस्त इंसान को दुखी होने का वक़्त नहीं मिलता! -
Upload to Facebook
जहाँ तक हो सके मोहब्बत से तुम दूर ही रहना;
ये वो दीमक है जो सारी जवानी चाट जाती है! -
Upload to Facebook
ज़िंदगी में समस्या देने वाले की हस्ती कितनी भी बड़ी क्यों न हो,
पर भगवान की "कृपादृष्टि" से बड़ी नहीं हो सकती! -
Upload to Facebook
आसान तो कुछ भी नहीं इस दुनिया में;
एक साँस लेने के लिए भी पहली साँस छोड़नी पड़ती है!