Interesting Hindi SMS

  • सोशल डिस्टेंसिंग उन लोगों से सीखो,<br/>
जो काम निकल जाने के बाद दूरियाँ बना लेते हैं!Upload to Facebook
    सोशल डिस्टेंसिंग उन लोगों से सीखो,
    जो काम निकल जाने के बाद दूरियाँ बना लेते हैं!
  • पहले खाली घर खाने को दौड़ता था!<br/>
अब भरे हुए घर में लोग सिर्फ खाने के लिए दौड़ते हैं!Upload to Facebook
    पहले खाली घर खाने को दौड़ता था!
    अब भरे हुए घर में लोग सिर्फ खाने के लिए दौड़ते हैं!
  • ज़िन्दगी भर हम बस दिल-दिल करते रहे!<br/>
एक वायरस आया और उसने बताया कि फेफड़े भी ज़रूरी हैं!Upload to Facebook
    ज़िन्दगी भर हम बस दिल-दिल करते रहे!
    एक वायरस आया और उसने बताया कि फेफड़े भी ज़रूरी हैं!
  • लड़का हरियाणवी लड़की के पिता से, `मैं आपकी बेटी को 10 साल से चाहता हूँ!`</br>
हरियाणवी: तो ईब के पेन्शन ख़ातिर आया सै?Upload to Facebook
    लड़का हरियाणवी लड़की के पिता से, `मैं आपकी बेटी को 10 साल से चाहता हूँ!`
    हरियाणवी: तो ईब के पेन्शन ख़ातिर आया सै?
  • ताऊ को पुलिस वाले ने रोक कर कहा, हेलमेट क्यों नहीं पहना?</br>
ताऊ बोल्या, `झकोई, इतनी गर्मी म्हं कच्छा पहरण नै तो जी नी करता, अर तू हेलमेट पहरावेगा!`Upload to Facebook
    ताऊ को पुलिस वाले ने रोक कर कहा, हेलमेट क्यों नहीं पहना?
    ताऊ बोल्या, "झकोई, इतनी गर्मी म्हं कच्छा पहरण नै तो जी नी करता, अर तू हेलमेट पहरावेगा!"
  • कुछ लोग दूसरों में तो ऐसे कमियाँ निकालते हैं जैसे,<br/>
खुद स्पेशल आर्डर पे तैयार करवाए गए हों!Upload to Facebook
    कुछ लोग दूसरों में तो ऐसे कमियाँ निकालते हैं जैसे,
    खुद स्पेशल आर्डर पे तैयार करवाए गए हों!
  • मात्र कुछ बीमारों को ऑक्सीजन देने में पूरा सिस्टम बिखर गया!</br>
सोचो पूरे संसार को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था कैसी होगी?</br>
प्रकृति को धन्यवाद दो, और एक पेड़ अवश्य लगाओ!Upload to Facebook
    मात्र कुछ बीमारों को ऑक्सीजन देने में पूरा सिस्टम बिखर गया!
    सोचो पूरे संसार को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था कैसी होगी?
    प्रकृति को धन्यवाद दो, और एक पेड़ अवश्य लगाओ!
  • ना इलाज है... ना दवाई है;<br/>
ऐ इश्क़ तेरे टक्कर की बीमारी आयी है!<br/>
#COVID19Upload to Facebook
    ना इलाज है... ना दवाई है;
    ऐ इश्क़ तेरे टक्कर की बीमारी आयी है!
    #COVID19
  • ज़िन्दगी उस मोड़ पे आ गयी है कि<br/>
कॉलोनी का वॉचमैन, डॉक्टर का बुखार चेक कर रहा है!Upload to Facebook
    ज़िन्दगी उस मोड़ पे आ गयी है कि
    कॉलोनी का वॉचमैन, डॉक्टर का बुखार चेक कर रहा है!
  • इस बार वाले वायरस को मिर्ज़ापुर वाले गुड्डू भैया जैसे समझो,<br/>
जो पहले वाले की तरह लिबिर-लिबिर नहीं करता! इसको चाहिए फुल रेस्पेक्ट!Upload to Facebook
    इस बार वाले वायरस को मिर्ज़ापुर वाले गुड्डू भैया जैसे समझो,
    जो पहले वाले की तरह लिबिर-लिबिर नहीं करता! इसको चाहिए फुल रेस्पेक्ट!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT