-
Upload to Facebook
भगवान हर रूप में तुम्हारी मदद करने आते हैं!
तुम्हें सिर्फ उन्हें पहचानने की ज़रूरत है, खोजने की नहीं!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार और अच्छे विचार; जिसके पास होते होते हैं!
उसे दुनिया की कोई भी ताकत हरा नहीं सकती!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास, आँखों में नींद और चाय की तलाश;
जागने की मज़बूरी, थोड़ा और सोने की आस;
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ! -
Upload to Facebook
आज के दिन ख़ुशियों की बहार आए,
जैसे यूँ ही हँसी खुशी से इतने दिन और साल गुजर गए!
वैसे ही सारी उम्र साथ साथ गुजरे और जिंदगी मे फूलों की तरह खुशबू छा जाए!
एक दुसरे पे ऐसा प्यार हो जो कस्तूरी सा महके और पुरे परिवार मे ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ छा जाए!
शादी की सालगिरह मुबारक हो! -
Upload to Facebook
इंसान बुरा उस वक्त बनता है, जब वो खुद को दूसरों से अच्छा मानने लगता है!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रौशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह!
जन्मदिन की शुभ कामनायें! -
Upload to Facebook
रिशता चाहे कोई भी हो, पासवर्ड एक ही है, "विश्वास"!
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
बहुत कुछ ऐसा था जो जीवन की भाग-दौड़ में छोड़ दिया;
फिर मालूम हुआ कि जो छोड़ा था, वो ही जीवन था।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
कितना भी ज्ञानियों के पास बैठ लो तजुर्बा बेवक़ूफ़ होने के बाद ही मिलता है!
सुप्रभात!