-
Upload to Facebook
आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से;
तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूल-बहारों से;
हर एक ख़ूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं;
सजाऊँ ये महफ़िल दुनिया के हसीन नज़ारों से।
जन्मदिन मुबारक! -
Upload to Facebook
ये आरज़ू नहीं कि किसी को भुलाएं हम;
ना तमन्ना है किसी को रुलाएं हम;
पर दुआ है उस रब से बस एक यही;
जिसको जितना याद करते हैं उसको उतना याद आये हम।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
यह भी एक दुआ है खुदा से,
किसी का दिल न दुखे हमारी वजह से;
ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत हम पे;
कि खुशियां ही मिलें सबको हमारी वजह से।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
जब भी चाँद पर काली घटा छा जाती है;
चाँदनी भी यह देख फिर शर्मा जाती है;
लाख छिपाएं हम दुनिया से यह मगर;
जब भी होते हैं अकेले तेरी याद आ जाती है।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
चाहते तो हैं कि हर रोज़ सुबह आपको अनमोल खज़ाना भेजूं;
पर मेरे दामन में दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
रात का चाँद तुम्हें सलाम करे;
परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे;
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब्ब;
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
इस प्यारी सी सुबह में, प्यारे से मौसम में,
ठंडी ठंडी हवाओं के साथ, तुम्हें मिलें जीवन की सारी खुशियां,
इसी दुआ के साथ कहते हैं आपको हम सुप्रभात।
सुप्रभात! -
Upload to Facebook
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम;
मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम;
हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए;
बस यही दुआ है आपके लिए।
जन्मदिन मुबारक! -
Upload to Facebook
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का;
शायद नज़र से वो बात हो जाये;
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का;
कि शायद सपनों में आपसे मुलाक़ात हो जाये।
शुभ रात्रि! -
Upload to Facebook
ऐ सुबह तू जब भी आना, सब के लिए तू खुशियां लाना;
हर चेहरे पर हँसी सजाना, हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभात!