सेवा करने की शिक्षा सूर्य से लेनी चाहिए; जो हमेशा नित्य प्रतिदिन संसार को रौशन करने के लिए प्रकट हो जाता है। सुप्रभात! |
ऐसी हसीं आज बहारों की रात हैं; एक चाँद आसमा पर है एक मेरे पास है; देने वाले ने कोई कमी ना की; किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है। शुभ रात्रि! |
नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए; आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं; दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको; कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं। सुप्रभात! |
ज़िंदगी एक रात है, जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं; जो मिल गया वो अपना है, जो टुट गया वो सपना है। शुभ रात्रि! |
सुबह शाम तेरी चाहत करूँ; तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ; तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा; मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर; चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ। सुप्रभात! |
दीप जलते जगमगाते रहें; आप हम को हम आपको याद आते रहें; जब तक ज़िंदगी है दुआ है हमारी; आप फूलों की तरह मुस्कुराते रहें। जन्म दिन मुबारक हो! |
दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए; लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए; तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए; कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए। सालगिरह मुबारक हो! |
दिन पे अँधेरा छा गया; चाँद तारों के साथ आ गया; रात का वक़्त सभी को सुला गया; और मेरा SMS शुभ रात्रि कहने आ गया। शुभ रात्रि! |
ये भी एक दुआ है खुदा से; किसी का दिल ना दुखे मेरी वजह से; ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझ पर; कि सबको खुशियाँ मिलें मेरी वजह से। शुभ सप्ताह! |
दर्द और ग़म से आप अंजान रहें; खुशियों से आपकी पहचान रहे; हमारे तो दिल की सिर्फ़ इतनी दुआ है; आपके चेहरे पर सदा मुस्कान रहे। जन्म दिन की शुभकामनाएं! |